Tuesday, December 30, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशक्यों विश्व प्रसिद्ध है बाराबंकी का देवा मेला !

क्यों विश्व प्रसिद्ध है बाराबंकी का देवा मेला !

मेला एवं प्रदर्शनी इस वर्ष 8 से 17 अक्टूबर तक पूरे वैभव और गरिमा के साथ आयोजित होगा

परंपरा और आधुनिकता का संगम

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
बाराबंकी
। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के पिता सैय्यद कुर्बान अली शाह की स्मृति में आयोजित होने वाला विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी इस वर्ष 8 से 17 अक्टूबर तक पूरे वैभव और गरिमा के साथ आयोजित होगा।
कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान समिति के सचिव/एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इस बार मेला परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम होगा। उद्घाटन परंपरा अनुसार 8 अक्टूबर को शाम 5 बजे जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की धर्मपत्नी शैलजा त्रिपाठी शेख मुहम्मद हसन गेट पर फीता काटकर करेंगी। समापन 17 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी संपदा विजयवर्गीय द्वारा इको-फ्रेंडली आतिशबाज़ी के साथ होगा।
श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, स्वच्छता, पार्किंग, स्वास्थ्य शिविर और अग्निशमन दल की विशेष व्यवस्था की गई है। समापन पर पर्यावरण अनुकूल आतिशबाज़ी कराई जाएगी।
देवा मेला 2025 इस बार भी न सिर्फ आस्था का केंद्र बनेगा बल्कि खेल, कला, संस्कृति और आधुनिक आयोजनों के संगम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग छाप छोड़ेगा।

मेला के नए आकर्षण

इस बार मेले में पहली बार क्रिकेट टूर्नामेंट, बॉडी बिल्डिंग शो और महिला फैशन शो का आयोजन होगा। सांस्कृतिक मंच पर सूफी नाइट में मशहूर गायिका ज्योति नूरान, मेगा नाइट में इंडियन आइडल फेम सलमान अली, जबकि मानस भजन में प्रसिद्ध गायक किशोर चतुर्वेदी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। म्यूजिक कॉन्फ्रेंस में कुलदीप चौहान, दिव्यांशी मौर्य, जुबेर हाशमी, जमाल खान और हास्य कलाकार राजन श्रीवास्तव रंग जमाएंगे।

दिनवार प्रमुख कार्यक्रम

08 अक्टूबर : बिरहा, संगीत, नृत्य प्रस्तुतियां

09 अक्टूबर : हॉकी मुकाबले, बच्चों के कार्यक्रम, बॉडी बिल्डिंग शो

10 अक्टूबर : कव्वाली, सीरतुन्नबी, लोकनृत्य

11 अक्टूबर : हॉकी व बैडमिंटन, मानस भजन

12 अक्टूबर : कुश्ती, कबड्डी, क्रिकेट, लोकगीत, कथक, कवि सम्मेलन

13 अक्टूबर : वाद-विवाद, निबंध, मेहंदी, म्यूजिक कॉन्फ्रेंस

14 अक्टूबर : बेबी शो, चित्रकला, रंगोली, सूफी नाइट

15 अक्टूबर : भोजपुरी गायन व ऐतिहासिक मुशायरा

16 अक्टूबर : हॉकी/बैडमिंटन फाइनल, फैशन परेड, मेगा नाइट विद सलमान अली

17 अक्टूबर : पुरस्कार वितरण, स्मारिका विमोचन, लेजर शो, इको-फ्रेंडली आतिशबाज़ी

मेले की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी अभेद

एएसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मेले की सुरक्षा पांच स्तरीय होगी। पूरा क्षेत्र 5 जोन और 23 सेक्टर में बांटा गया है।

2000 से अधिक पुलिसकर्मी, महिला बल और पीआरवी गाड़ियां तैनात

150 सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन और कंट्रोल रूम से निगरानी

सिविल ड्रेस में विशेष पुलिस बल की तैनाती

स्वास्थ्य विभाग की टीमें और एम्बुलेंस 24 घंटे उपलब्ध

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!