Lok Sabha Election 2024 Dates: देश में लोकसभा चुनाव का एलान हो गया है. भारत निर्वाचन आयोग ने नई दिल्ली में शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर अगले आम चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. इसके साथ ही सरकार ऐसा कोई नीतिगत फैसला नहीं कर सकेगी, जो मतदाताओं के फैसले को प्रभावित कर सके. कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं. इनमें से 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं और 48 हजार ट्रांसजेंडर शामिल हैं. साल 2019 के चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 90 करोड़ थी.
22 राज्यों में एक चरण में मतदान
देश में 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, देश में 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं. कुल मतदाताओं में 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं, 48 हजार ट्रांसजेंडर शामिल हैं. ऐसे मतदाताओं की संख्या 1.8 करोड़ है, जो पहली बार मतदान करेंगे. 10.5 लाख से अधिक मतदान केंद्र हैं. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा.
पहले चरण में कहां इन सीटों पर वोटिंग
पहले चरण में राज्य में 8 सीट, दूसरे चरण में 8 सीट, तीसरे चरण में 10 सीट, चौथे चरण में 13 सीट, पांचवें चरण 14 सीट, छठे चरण 14 सीट और सातवें चरण 13 सीटों पर चुनाव होगा. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में पहले चरण के दौरान वोटिंग होगी. यहां 20 मार्च से 27 मार्च तक नामांकन होगा और 19 अप्रैल को वोटिंग होगी.
दूसरे और तीसरे चरण में इन सीटों पर वोटिंग
दूसरे चरण के अंतर्गत अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मेरठ में चुनाव होगा. जहां 28 मार्च से लेकर चार अप्रैल तक नामांकन होगा और 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. जबकि तीसरे चरण में संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर खीरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, ओनल और बरेली में चुनाव होगा. यहां 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक नामांक होगा और सात मई को वोटिंग होगी.
चौथे और पांचवे चरण में इन सीटों पर वोटिंग
चौथे चरण के दौरान यूपी के शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में चुनाव होगा, जहां 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक नामांकन होगा और फिर 13 मई को वोट डाले जाएंगे. पांचवे चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में चुनाव होगा. जहां 26 अप्रैल से लेकर तीन मई तक नामांकन होगा और 20 मई को वोटिंग होगी.
छठवें और सातवें चरण में इन सीटों पर वोटिंग
राज्य में छठवें चरण के दौरान सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में चुनाव होगा. यहां 29 अप्रैल से छह मई तक नामांकन होगा और 25 मई को वोटिंग होगी. जबकि सातवें चरण में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज सीट पर चुनाव होगा. जहां सात मई से 14 मई तक नामांकन होगा और एक जून को वोटिंग होगी.
जानें कितने होंगे वोटर्स
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार 96.8 करोड़ वोटर्स हैं, इसमें 49.7 करोड़ पुरुष और 47.1 करोड़ महिला वोटर्स हैं. उन्होंने कहा कि देश में अभी करीब 12 राज्य ऐसे हैं जहां महिला वोटर्स की संख्या पुरुष वोटर्स के मुकाबले ज्यादा है. इस चुनाव में 55 लाख ईवीएम का उपयोग होगा और चुनाव कराने के लिए 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त होने वाला है. जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने वाले हैं.”