Saturday, August 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकानपुरकानपुर में एक ही नाम के निर्दलीय बने खलनायक

कानपुर में एक ही नाम के निर्दलीय बने खलनायक

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो | कानपुर और अकबरपुर लोकसभा सीट पर नामांकन का दौर अब लगभग पूरा हो गया है। दोनों ही लोकसभाओं में सभी बड़े प्रत्याशी नामांकन करा चुके हैं। कल नामांकन का आखिरी दिन है। बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इसमें दो नाम चर्चाओं में हैं।

दरअसल, अकबरपुर लोकसभा से राजाराम और कानपुर नगर सीट से आलोक मिश्रा ने भी नामांकन दाखिल किया। ये नाम इसलिए भी चर्चाओं में हैं कि कांग्रेस से आलोक मिश्रा और सपा से राजाराम पाल चुनावी मैदान में हैं।

भाजपा से प्रकाश शर्मा ने लिया नामांकन पत्र
भाजपा उत्तर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश शर्मा ने बुधवार को नामांकन पत्र लेकर भाजपा में अंतरकलह को उजागर कर दिया।

इससे पहले प्रकाश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा को पत्र लिखकर कानपुर नगर प्रत्याशी रमेश अवस्थी का विरोध जताया था। लिखा था कि प्रत्याशी को थोपा गया है। अब वह नामांकन दाखिल करेंगे या नहीं इसकी तस्वीर कल ही साफ हो सकेगी।

निर्दलीय बिगाड़ न दें समीकरण
निर्दलीय उम्मीदवार बड़े राजनैतिक दलों के उम्मीदवार का खेल बिगाड़ने का काम करते हैं। दलीय उम्मीदवार के वोट बैंक को नुकसान पहुंचता है। इसको लेकर राजनीतिक दल पूरी तरह से चौकन्ना हैं। हालांकि नामांकन जांच और वापसी के बाद चुनाव मैदान में कौन-कौन बचेगा, इसकी तस्वीर साफ हो सकेगी।

निर्दलीय प्रत्याशियों ने घोषित की संपत्ति
राजनीतिक गलियारों की चर्चाओं के मुताबिक निर्दलीय प्रत्याशी वोट काटने के लिए खड़े हुए हैं। अकबरपुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी राजाराम ने दिए शपथ पत्र में घोषित किया है कि वे मजदूरी और किसानी ही उनकी आय का श्रोत है। उनके पास 60 हजार और पत्नी के पास 20 हजार रुपए की नगदी है।

कानपुर नगर से निर्दलीय प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने नामांकन दाखिल कर शपथपत्र में बताया है कि उनके पास 50 हजार और पत्नी के पास 25 हजार रुपए नगद हैं। 3 लाख रुपए कीमत की कार और 50 हजार कीमत की स्कूटी है।

बुधवार को नगर सीट से लिए गए नामांकन पत्र
-प्रकाश शर्मा, निर्दलीय
-कुलदीप भदौरिया, बसपा
-दिलीप कुमार दुबे, निर्दलीय
-विनय कुमार दीक्षित, निर्दलीय
-आलोक मिश्रा, निर्दलीय
-जय प्रकाश पांडेय, निर्दलीय
-सुशील कुमार, आप पार्टी

अकबरपुर लोकसभा से इन्होंने लिया नामांकन पत्र
-रमजानी, राष्ट्रीय संस्कृति पार्टी
-कुलदीप कुशवाहा, निर्दलीय
-शिवेंद्र सिंह, निर्दलीय

बुधवार को इन्होंने दाखिल किया नामांकन पत्र

अकबरपुर लोकसभा
-राजेश कुमार द्विवेदी, बसपा
-चंद्रेश सिंह, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी
-राजाराम, निर्दलीय

कानपुर लोकसभा
-आलोक मिश्रा, निर्दलीय
-प्रशस्त धीर, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लाक

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!