Tuesday, December 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसीसेक्स के दबाव से हत्या तक: आंगनबाड़ी वर्कर की सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री...

सेक्स के दबाव से हत्या तक: आंगनबाड़ी वर्कर की सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री का खुलासा

अवैध संबंध, धमकी और मानसिक प्रताड़ना के बाद पति-पत्नी ने मिलकर रची हत्या की खौफनाक साजिश, 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

स्वराज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो | वाराणसी

वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र में महिलाआंगनबाड़ी वर्कर की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। इस सनसनीखेजहत्याकांड में किसी बाहरी अपराधी नहीं, बल्कि महिला से अवैध संबंध रखने वाले युवक ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर कत्ल की साजिश रची। पुलिस ने आरोपी मोहित यादव और उसकी पत्नीअंजलि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी मोहित के मृतका से वर्षों से अवैध संबंध थे। आरोपी का दावा है कि महिला उस पर लगातार शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाती थी और बदले में पैसे भी देती थी। मना करने पर वह उसे झूठे केस में फंसाने और जान से मरवाने की धमकी देती थी। इसी मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर आरोपी ने हत्या का फैसला किया।

ऐसे रची गई हत्या की साजिश

पुलिस के अनुसार, मोहित ने अपनी पत्नी अंजलि को पूरी बात बताई, जिसके बाद दोनों ने मिलकर महिला की हत्या की योजना बनाई। मृतका के पति के दूध सप्लाई के काम की दिनचर्या पर नजर रखी गई। जिस दिन महिला घर में अकेली थी, उस दिन आरोपी दंपती मौके पर पहुंचे।

दही लेने के बहाने अंजलि ने दरवाजा खुलवाया और अंदर दाखिल होते ही मोहित भी पीछे से घुस गया। पहले महिला का गला रेता गया, फिर सिलबट्टे से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई। घटना को लूट का रूप देने के लिए आरोपियों ने नकदी और जेवरात भी समेट लिए।

फोरेंसिक सुराग और जूतों से खुला राज

एडीसीपी नीतू कादयान ने बताया कि हत्या के बाद पुलिस ने करीब 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल पर मिले जूतों के निशानों का दबाव कम था, जिससे पुलिस को अंदेशा हुआ कि आरोपी दुबला-पतला है।

सीसीटीवी फुटेज में पति-पत्नी की संदिग्ध आवाजाही दिखी, जिनके हाथ में कुछ सामान भी नजर आया। मोबाइल फोन से खून से सनी तस्वीरें मिलने और फोरेंसिक साक्ष्यों ने पुलिस की जांच को मजबूत किया। सख्ती से पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया।

🔎 मुख्य बिंदु

  • शिवपुर में महिला आंगनबाड़ी वर्कर की हत्या का 24 घंटे में खुलासा
  • अवैध संबंध, सेक्स के दबाव और धमकियों से तंग आकर रची गई साजिश
  • पति-पत्नी ने मिलकर दही लेने के बहाने घर में घुसकर की हत्या
  • गला रेतने और सिलबट्टे से सिर कुचलकर उतारा मौत के घाट
  • 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज और जूतों के निशान बने अहम सुराग
  • आरोपी मोहित यादव और पत्नी अंजलि गिरफ्तार, भेजे गए जेल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!