
-सपा, कांग्रेस सहित कई दलों ने भर्ती निरस्त कर दोबारा परीक्षाए कराए जाने की मांग की
-कानपुर में सपा विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कडी कार्रवाई की मांग की
मुख्य संवाददाता, स्वराज इंडिया
लखनऊ/कानपुर।
यूपी पुलिस में भर्ती होने का सपना पाले युवाओं को बीते दो दिनों में आयोजित की गई लिखित परीक्षा में लीक्स की खबरों से निराशा हुई है। वहीं, सूबे की सियासत भी गर्मा गई है। सपा सहित अन्य दलों ने परीक्षा निरस्त कर दोबारा कराने की मांग शुरू कर दी है। युवा सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भर्ती परीक्षा को लेकर तरह तरह की बातें करके भ्रमित किया जा रहा है।
17 और 18 फरवरी को यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षाओं का आयोजन प्रदेश भर में किया गया। इसमें प्रदेश के साथ अन्य राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। परीक्षा में 100 से अधिक नकलची और सेंध लगाने वाले धरे गए हैं। वहीं, परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट होने का भी भ्रम फैलाया जा रहा है। इसको लेकर अभ्यर्थियों में निराशा भी है। सपा और कांग्रेस ने भर्ती परीक्षा को मुददा बना दिया है। कानपुर में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को युवाओं ने ज्ञापन दिया। ज्ञापन में भर्ती परीक्षा निरस्त किए जाने की मांग की गई है। इसी तरह से कानपुर कैंट से विधायक हसन रूमी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर भर्ती में धांधली की बात कहकर पुनः परीक्षा कराने की बात कही है। वहीं, कांग्रेस ने भी सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर भर्ती को लेकर कई कमेंट कर युवाओं को अपने पाले में करने की कोशिश की है।
वहीं यूपी सरकार ने भर्ती परीक्षा पर उठ रहे सवालों पर एक जांच कमेटी गठित की है। एडीजी अशोक कुमार की अध्यक्षता में बनाई गई आंतरिक समिति पेपर लीक की शिकायत, पेपर छपाई में .त्रुटि, पेपर देरी से पहुंचने, एडमिट कार्ड में हीरोइन की फोटो सहित अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है।

हम मेहनत करने वाले क्या करें…
पेपर लीक मामले को लेकर अभ्यर्थियों में आक्रोश, पीलीभीत में प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश में 17 और 18 फरवरी को आयोजित हुई यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर बवाल मचा हुआ है. जगह-जगह अभ्यर्थी पेपर लीक होने का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस बीच अभ्यर्थी इस परीक्षा को फिर से आयोजित करवाने की सरकार से मांग कर हैं. इसी दौरान युवाओं का जमकर गुस्सा फूटा. एक युवा ने कहा, “जिनके पास पैसा है वो तो आगे बढ़ जा रहे हैं, हम मेहनत करने वाले क्या करें?”
“अगर पैसा ही देना था तो हम पैसा ही देकर पास हो जाते. हमारे पास पैसा नहीं है…हम मेहनत करके परीक्षा पास करना चाहते हैं. अगर आज हमारे पास पैसा नहीं है तो क्या हम नौकरी नहीं पाएंगे?” अभ्यर्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि 17 फरवरी को दूसरी शिफ्ट में होने वाला पेपर पहली शिफ्ट के दौरान ही लीक हो गया था. एक अभ्यर्थी ने कहा कि दूसरी शिफ्ट का प्रश्न पत्र उसने एग्जाम शुरू होने से पहले ही देख लिया था.