
स्वराज इंडिया संवाददाता, बिल्हौर(कानपुर)। गुरुवार को चौबेपुर में एक नर्सिंग छात्रा को फीस जमा न होने के कारण परीक्षा देने से रोका गया। जिसके बाद उसने आत्मदाह करने की कोशिश की। घटना के बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को थाने ले गई। मामला कानपुर के चौबेपुर स्थित साईं नर्सिंग कॉलेज का है। छात्रा ने कॉलेज प्रशासन से परीक्षा में बैठने की अनुमति मांगी, लेकिन उसे फीस न जमा करने के कारण मना कर दिया गया। जिसके बाद दुःखी छात्रा ने कॉलेज गेट के पास पेट्रोल छिड़ककर सुसाइड करने की कोशिश की। जिसके बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को समझाकर सुरक्षित थाने लें गई।

थाने में छात्रा, उनके परिजनों व कॉलेज प्रबंधन के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। कोई हल न निकलने पर परिजन छात्रा को लेकर कानपुर डीएम की चौखट पर अपनी अर्जी लेकर पहुँचे।मामले की जाँच एसडीएम बिल्हौर को सौंपी गई है। पीड़ित छात्रा आरोही का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने निर्धारित शुल्क से 2000 रुपये अधिक की मांग की थी। इस अतिरिक्त फीस का विरोध करते हुए तीन महीने पहले पीड़ित छात्रा समेत लगभग एक दर्जन छात्राओं ने अपनी आवाज उठाई थी। उस समय कॉलेज प्रबंधन ने सभी छात्राओं को आश्वासन दिया था कि उनका बैक पेपर फॉर्म समय पर भरवा दिया जाएगा। लेकिन जब परीक्षा का समय आया, तो पाया गया कि केवल पीड़िता का फॉर्म जमा नहीं किया गया था। जिसके बाद दुःखी छात्रा ने कॉलेज के बाहर ही सुसाइड करने की सोच ली। लेकिन वहाँ मौजूद उसकी सहेलियों ने किसी तरह पुलिस को सूचना दे दी और बड़ी घटना होने से बच गई। छात्रा बिल्हौर थाना क्षेत्र के डोडवा जमौली गांव निवासी नीरज कुमार की पुत्री है।इस पूरे मामले पर चौबेपुर इंस्पेक्टर से बात करने पर उन्होंने बताया कि जाँच में पता चला है कि छात्रा ने कॉलेज प्रबंधन पर दबाब बनाने के लिए यह सब किया। कुछ लोगों ने छात्रा को उकसाया है। जाँच की जा रही है। शांति व्यवस्था बनी हुई है।


