
स्वराज इंडिया न्यूज़ डेस्क | कानपुर संवाददाता📍
कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र में तिरुपति महिंद्रा शोरूम के मालिक और मैनेजर पर महिंद्रा थार रॉक्स गाड़ी की बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। झकरकटी निवासी होटल संचालक अनिकेत गुप्ता ने आरोप लगाया है कि शोरूम संचालकों ने उनसे ₹2.21 लाख की ठगी की है।
बुकिंग के नाम पर ली रकम, बाद में बताया रसीद नकली
अनिकेत गुप्ता के मुताबिक, 2 जुलाई की शाम वे जीटी रोड, आचार्य नगर स्थित तिरुपति महिंद्रा शोरूम पहुंचे थे।वहां कर्मचारियों ने उनसे 21 हजार रुपये ऑनलाइन बुकिंग राशि के रूप में लिए। अगले दिन शोरूम से टेस्ट ड्राइव के लिए कॉल आया, और फिर 1 नवंबर को गाड़ी डिलीवरी का वादा करते हुए दो लाख रुपये नकद काउंटर पर जमा कराए।अनिकेत ने बताया कि उनके पास भुगतान की रसीद भी मौजूद है।लेकिन 29 सितंबर को जब वह गाड़ी की स्थिति जानने पहुंचे तो कर्मचारियों ने रसीद को नकली बताते हुए पैसे मिलने से इनकार कर दिया।
शोरूम मालिक और मैनेजर ने झाड़ा पल्ला, पुलिस जांच में जुटी
पीड़ित ने बताया कि शोरूम मालिक मनीष गुप्ता और मैनेजर शैलेंद्र मिश्रा ने जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया और कहा कि “हमें इस मामले की जानकारी नहीं है।”अनिकेत ने पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।थाना प्रभारी रायपुरवा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
सूत्रों का खुलासा कई ग्राहकों से भी ली गई बुकिंग राशि
सूत्रों के मुताबिक, बेकनगंज निवासीआसिफ नाम का युवक, जो शोरूम में कार्यरत है, उसने कई अन्य ग्राहकों से भी एडवांस बुकिंग के नाम पर मोटी रकम वसूली है।अनुमान है कि यह रकम करीब ₹14 लाख तक पहुंच चुकी है।मौजूदा मामला थार रॉक्स गाड़ी की बुकिंग में ₹2.21 लाख की टप्पेबाजी का है, जबकि बाकी प्रकरण अभी जांच के दायरे में हैं।
मुख्य बिंदु📌
- रायपुरवा के तिरुपति महिंद्रा शोरूम पर ठगी का गंभीर आरोप
- होटल संचालक से ₹2.21 लाख एडवांस लेकर किया धोखा
- आसिफ नामक कर्मचारी पर कई अन्य ग्राहकों से वसूली के आरोप
- कुल ठगी की रकम लगभग ₹14 लाख होने की संभावना
- पुलिस ने शोरूम मालिक व मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की



