प्रयागराज।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा-2024 में जिस तरह से धांधली की शिकायतों के बाद योगी सरकार ने निरस्त कर दिया है। इसमें करीब डेढ हजार शिकायतें दर्ज की गई थीं। अब मामला बीते माह हुई आरओ-एआरओ एक्जाम में गडबडियों को लेकर बवाल चल रहा है। बीते एक पखवारे से प्रयागराज स्थित पत्थर गिरिजाघर में अभ्यथ्यिों का हंगामा और धरना प्रदर्शन चल रहा है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि इस परीक्षा में भी बडे पैमाने पर धांधली की गई। शिकायतें भी हुई हैं लेकिन जांच के नाम पर टरकाया जा रहा है। इस परीक्षा को भी दोबारा कराए जाने की मांग गर्म है। अब देखना यह है कि योगी सरकार चुनावी मोड में क्या एक्शन लेती है। हालांकि, यूपी के सीएम योगी बाबा किसी भी मामले में आरोपियों को छोडते नहीं हैं
