Tuesday, December 30, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेश“I LOVE MOHAMMAD” लिखने पर नहीं हुआ मुकदमा, फैलाई जा रही भ्रामक...

“I LOVE MOHAMMAD” लिखने पर नहीं हुआ मुकदमा, फैलाई जा रही भ्रामक खबरें : पुलिस आयुक्त

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो। कानपुर। थाना रावतपुर क्षेत्रान्तर्गत सैयद नगर मोहल्ले में बारावफात के परंपरागत जुलूस को लेकर उत्पन्न हुए विवाद पर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक खबरों का पुलिस आयुक्त ने खंडन किया है। मामले को लेकर शहर क़ाज़ी मुफ़्ती साकिब अदीब मिस्बाही, हाफ़िज़ अब्दुल कुददूस हादी, नायब शहर क़ाज़ी क़ारी मोहम्मद सगीर आलम हबीबी व मौलाना असग़र अली यार अल्वी (ख़तीब-इमाम जामा मस्जिद रावतपुर) ने पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार से मुलाकात कर अपनी चिंताएं व्यक्त कीं।

पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि मुकदमा “I LOVE MOHAMMAD” लिखे बैनर को लगाने पर दर्ज नहीं हुआ है, बल्कि परंपरागत स्थान से हटकर टेंट, पोस्टर व बैनर लगाने और जुलूस के दौरान दूसरे सम्प्रदाय के धार्मिक पोस्टर को फाड़ने के कारण FIR लिखी गई है। उन्होंने धार्मिक नेताओं को FIR पढ़ाकर अवगत कराया कि सोशल मीडिया पर जो प्रचार किया जा रहा है, वह गलत तथ्यों पर आधारित है। साथ ही आश्वासन दिया कि निर्दोष व्यक्तियों के नाम मुकदमे से हटा दिए जाएंगे, जबकि वास्तविक उपद्रवियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। धार्मिक नेताओं ने भी शांति व आपसी भाईचारे की अपील की। पुलिस आयुक्त ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना सभी की साझा जिम्मेदारी है और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

रावतपुर की घटना को लेकर पुलिस आयुक्त से मिले कानपुर के सपा विधायक
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
कानपुर, 23 सितम्बर 2025।
रावतपुर गांव (सैय्यद नगर) में एक विवाद में समाजवादी पार्टी विधायकों ने मंगलवार को पुलिस आयुक्त से मुलाकात की। मामला उस एफआईआर से जुड़ा है, जिसमें पुलिस ने खुद वादी बनकर गैर तथ्यात्मक और अमर्यादित भाषा शैली का प्रयोग किया था।

सपा डेलीगेशन ने पुलिस आयुक्त से मांग की कि इस मुकदमे को तत्काल समाप्त किया जाए और पेशेवर तरीके से उन्माद फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस आयुक्त ने विधायकों की आपत्तियों को स्वीकार करते हुए मुकदमा समाप्त करने की सहमति जताई।
इस दौरान विधायक मोहम्मद हसन रूमी, विधायक नसीम सोलंकी, सम्राट विकास यादव (पूर्व प्रत्याशी, गोविंद नगर) सहित अन्य सपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!