Monday, September 1, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजचार माह में ही विदा हुए मिश्रा जी, श्रद्धा पांडेय बनीं नई...

चार माह में ही विदा हुए मिश्रा जी, श्रद्धा पांडेय बनीं नई कप्तानधरना-प्रदर्शन और खींचतान के बीच कानपुर देहात की बड़ी प्रशासनिक उठापटक

प्रमुख संवाददाता, स्वराज इंडिया कानपुर देहात। अकबरपुर कोतवाली में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के धरने और उनके पति, पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी की सख्त बयानबाजी के बाद जिले में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। सरकार ने एसपी अरविंद मिश्र को लखनऊ ईओडब्ल्यू भेज दिया है। उनकी जगह अलीगढ़ पीएसी की सेनानायक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को नया पुलिस कप्तान बनाया गया है।

इससे पहले ही सरकार ने डीएम आलोक सिंह को हटाकर राज्य संपत्ति विभाग भेज दिया था और अकबरपुर एसडीएम अवनीश कुमार सिंह को माती मुख्यालय संबद्ध कर दिया था। अब महज चार महीने पहले आए एसपी की विदाई ने सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है।

मंत्री बनाम कोतवाल का विवाद
धरना प्रकरण का केंद्र अकबरपुर कोतवाल सतीश सिंह ही रहे, जिन पर कार्रवाई की जगह वे अभी भी पद पर बने हुए हैं। यही बात जिले में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है।

तबादलों पर रोक, फिर विदाई
24 अप्रैल को कार्यभार संभालने वाले एसपी अरविंद मिश्र ने हाल ही में 20 से अधिक चौकी इंचार्ज बदल डाले थे, लेकिन डीआईजी ने आदेश पर रोक लगा दी। इसी बीच उनका तबादला हो गया, जिससे पुलिस महकमे में असमंजस की स्थिति बन गई है।

नई कप्तान से उम्मीदें
2017 बैच की आईपीएस श्रद्धा नरेंद्र पांडेय से उम्मीदें हैं कि वे जिले की कानून-व्यवस्था को स्थिर करेंगी और अफसरशाही-सियासत के बीच चल रही खींचतान को भी काबू में लेंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!