Tuesday, December 30, 2025
HomeMoradabadलव जिहाद: जिस प्रेमी के लिए पति-बच्चे को छोड़ा, उसी ने प्रेमिका...

लव जिहाद: जिस प्रेमी के लिए पति-बच्चे को छोड़ा, उसी ने प्रेमिका का सिर धड़ से अलग कर दिया


पश्चिमी उत्तर प्रदेश को झकझोर देने वाली खौफनाक हत्या की पूरी कहानी

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो/सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर की रहने वाली उमा (तीस वर्ष) की सिर कटी लाश हरियाणा में मिलने के मामले ने पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सनसनी फैला दी थी। अब इस अंधे कत्ल की मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठ चुका है। पुलिस जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, वे रिश्तों, धोखे और बेरहमी की रूह कंपा देने वाली तस्वीर पेश करते हैं।

उमा की शादी करीब पंद्रह साल पहले सहारनपुर के रहने वाले जॉनी से हुई थी। दोनों का एक तेरह साल का बेटा भी है। कुछ समय पहले उमा का संपर्क टैक्सी चालक बिलाल से हुआ और यह जान-पहचान धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। इसी रिश्ते के चलते उमा ने पति और बच्चे को छोड़ दिया और बिलाल के साथ रहने लगी। पति जॉनी का कहना है कि उमा ने साफ कह दिया था कि वह अब उसके साथ नहीं रहेगी। जॉनी के मुताबिक घरेलू विवाद के दौरान उमा अक्सर उसके साथ मारपीट करती थी और अपमानित भी करती थी। इसके बावजूद जॉनी का कहना है कि उसे कभी यह उम्मीद नहीं थी कि उमा को इतनी दर्दनाक और भयावह मौत मिलेगी।पुलिस जांच में सामने आया है कि बिलाल अब उमा से पीछा छुड़ाना चाहता था। वह दूसरी लड़की से निकाह करने की तैयारी कर रहा था और उमा उसके रास्ते की सबसे बड़ी रुकावट बन गई थी। इसी वजह से उसने खौफनाक साजिश रची। मौका पाकर पहले उमा का गला घोंटा गया और फिर धारदार हथियार से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई, लेकिन सिर कटी लाश मिलने से मामला खुल गया।उमा के भाई ने भी इस हत्याकांड में गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि परिवार ने उमा की शादी एक अच्छे घर में कराने की कोशिश की थी, लेकिन वह शादी के मंडप से भाग गई थी। इसके बाद उसने परिवार से नाता तोड़कर जॉनी से विवाह कर लिया। भाई को शक है कि उमा को बिलाल तक पहुंचाने में जॉनी की भूमिका हो सकती है और इस हत्या में उसका भी हाथ हो सकता है। परिवार का दर्द यह भी है कि वे उमा का अंतिम संस्कार तक नहीं कर सके।फिलहाल पुलिस ने आरोपी बिलाल को गिरफ्तार कर लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, ताकि यह साफ हो सके कि इस जघन्य हत्या में और कौन-कौन शामिल है।यह मामला एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि अंधा प्रेम, टूटते रिश्ते और विश्वासघात किस हद तक इंसान को हैवान बना सकते हैं। जिस प्रेम के लिए उमा ने अपना घर, परिवार और बच्चा छोड़ा, वही प्रेम अंत में उसकी सबसे खौफनाक मौत की वजह बन गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!