Saturday, August 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकानपुरKanpur: Covid 19 में बंद ट्रेनें जल्द होंगी चालू, Pankidham station पर...

Kanpur: Covid 19 में बंद ट्रेनें जल्द होंगी चालू, Pankidham station पर कई ट्रेनों को मिल सकता विराम…

कानपुर: कोरोना काल से बंद ट्रेनों को अब रेलवे जल्द ही चालू करेगा। पनकी स्टेशन से लखनऊ मेमू और अनवरगंज से फैजाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस कोरोना काल से बंद चल रही हैं, जिन्हें जल्द ही हरी झंडी मिल सकती है। इसके साथ ही पनकीधाम स्टेशन पर कई नई ट्रेनों का ठहराव मिल सकता है। उत्तर मध्य रेलवे के रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य विजय मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में रेलवे बोर्ड के सदस्य रविंद्र गोयल ने आश्वासन दिया है।

गोविंदपुरी व अनवरगंज स्टेशन पर बंद ट्नों का संचालन कराने रे के साथ अन्य भी समस्याएं हैं। जैसे गोविंदपुरी महिला स्टेशन है, मगर महिला टॉयलेट की अति आवश्यकता है। स्टेशन पर यात्री विश्राम गृह नहीं है। पनकीधाम स्टेशन पर रेलवे का स्टैंड न होने से यात्रियों को काफी परेशानी होती है। 

अनवरगंज स्टेशन पर कैंटीन के बगल में शौचालय होने के कारण दुर्गंध से यात्री बेहाल होते हैं। शौचालय व कैंटीन में एक चीज दूसरे स्थान पर स्थापित करने की मांग काफी समय से चल रही है। परामर्शदात्री समिति के सदस्य विजय मिश्रा ने बताया कि 28 जून को उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक रविंद्र गोयल (मौजूदा रेलवे बोर्ड के सदस्य) से प्रयागराज में मुलाकात कर इन समस्याओं से अवगत कराया था।

इस पर उन्होंने ट्रेनों को जल्द से जल्द चालू कराने का आश्वासन दिया। इसी के साथ पनकीधाम स्टेशन पर महानंदा व मुरी एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर, संगम, ऊंचाहार, रीवा, मथुरा-पटना कैफियत, मरुधर एक्सप्रेस में कई ट्रेनों को ठहराव भी मिल सकता है। वहीं रेलवे बोर्ड के सदस्य से भीमसेन स्टेशन पर ट्रेन नंबर 15205-15206 चित्रकूट एक्सप्रेस, 11109-11110 झांसी-लखनऊ इंटरसीटी एक्सप्रेस, 11123-11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस के ठहराव की भी मांग की गई है।

यह समस्याएं भी बताईं

सदस्य विजय मिश्रा ने बताया कि अनवरगंज स्टेशन की छत बारिश के समय टपकती है, जिससे यात्री परेशान होते हैं। विश्राम गृह की व्यवस्था भी नहीं है। इसका भी रेलवे बोर्ड के सदस्य ने संज्ञान लिया। पनकीधाम स्टेशन पर वाहन स्टैंड के लिए उन्होंने रेलवे अधिकारियों को आदेश दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!