
स्वराज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो
बिल्हौर (कानपुर)।बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा मेले के दृष्टिगत मंगलवार को उपजिलाधिकारी (एसडीएम) ने एसीपी, बीडीओ और थाना प्रभारी शिवराजपुर सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ स्नान घाट की तैयारियों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, सुरक्षा प्रबंध और यातायात नियंत्रण की स्थिति का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं।

एसडीएम संजीव दीक्षित ने कहा कि कार्तिक स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर एसीपी अमरनाथ यादव ,बीडीओ, शिवराजपुर इंस्पेक्टर वरुण शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


