Monday, September 1, 2025
Homeक्राईम स्टोरीकानपुर में डीजल तस्करी का काला खेल: बोलेरो और ईको कार से...

कानपुर में डीजल तस्करी का काला खेल: बोलेरो और ईको कार से जारी बेखौफ सप्लाई, स्वराज इंडिया जल्द करेगा बड़ा खुलासा

बोलेरो और ईको कार बनी तस्करी की सवारी

स्वराज इंडिया एक्सक्लूसिव | कानपुर/कानपुर देहात

कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के गोगोमऊ से लाया गया चोरी का डीजल, बिठूर थाना क्षेत्र के टिकरा पुलिस चौकी इलाके से धड़ल्ले से सप्लाई किया जा रहा है। यह अवैध कारोबार महेंद्र पाल और उसका बेटा अमन पाल बोलेरो गाड़ी के जरिए चला रहे हैं।सुबह करीब 5 बजे बोलेरो में डीजल से भरे कैन लादकर सप्लाई की जाती है। पहले आरोपी इटरा गांव की ओर से अंदरूनी रास्ते पकड़ते थे, लेकिन स्वराज इंडिया की टीम ने पिछले दिनों बीच रास्ते पर गाड़ी का वीडियो बनाकर खुलासा किया था। इसके बाद से आरोपी सतर्क हो गए हैं और अब कल्याणपुर की दिशा में गाड़ी लेकर निकलते हैं।

बोलेरो से हटाया पुलिस लोगो, अब ईको कार भी शामिल

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि बोलेरो गाड़ी से पुलिस का लोगो अब हटा दिया गया है। पहले इसी लोगो की आड़ में आरोपी कार्रवाई से बचते थे। लोगो हटाने के बावजूद बोलेरो से सप्लाई का धंधा आज भी बेखौफ जारी है।यही नहीं, अब महेंद्र पाल और उसका बेटा अमन पाल दूसरी गाड़ी मारुति ईको कार का इस्तेमाल भी डीजल तस्करी के लिए करने लगे हैं। इससे साफ है कि आरोपी लगातार अपना अवैध कारोबार को जारी रखे हुए हैं।

अवैध कमाई से बना आलिशान मकान और गोदाम

तस्वीर में दिख रहा आलीशान मकान टिकरा निवासी महेंद्र पाल का है। सूत्रों के अनुसार, इस मकान का निर्माण बीते करीब 30 वर्षों से चल रही डीजल चोरी और मिलावट के कारोबार से कमाए गए काले धन से हुआ है।बताया जाता है कि महेंद्र पाल ने भारतीय स्टेट बैंक टिकरा शाखा के पास ही एक बड़ा गोदाम बना रखा है। इसी गोदाम में चोरी का डीजल और पेट्रोल इकट्ठा किया जाता है, जिसके बाद मिलावट कर बिठूर, सफीपुर और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई की जाती है।

डीजल तस्करों पर स्वराज इंडियाक नज़र

स्वराज इंडिया के पास आरोपियों की हर गतिविधि का इनपुट है। लगातार इनकी लोकेशन और रूट की निगरानी की जा रही है। हमारी टीम ने कल्याणपुर की दिशा से निकल रही बोलेरो और अब ईको कार का भी इनपुट इकट्ठा किया है।स्थानीय लोग बताते हैं कि बोलेरो और ईको कार हर रोज सुबह और दिन में कैनों से भरी हुई गुजरती हैं। पुलिस चौकियों से होकर जाने के बावजूद गाड़ियों पर कोई रोक-टोक न होना गंभीर सवाल खड़े करता है।

जल्द होगा बड़ा खुलासा

यह डीजल चोरी कर लाया गया माल है जिसे कानपुर से सफीपुर, बिठूर और परियर तक सप्लाई किया जाता है। गाड़ियों का खुलेआम गुजरना विभागीय संरक्षण की ओर इशारा करता है।

👉 स्वराज इंडिया की टीम हर पल आरोपियों की ट्रैकिंग कर रही है और बहुत जल्द इस पूरे रैकेट का बड़ा और पुख्ता खुलासा सामने लाया जाएगा।

मुख्य बिंदु

  • गजनेर गोगोमऊ से लाया जाता है चोरी का डीजल।
  • टिकरा पुलिस चौकी क्षेत्र से होती है बिठूर तथा सफीपुर तक सप्लाई।
  • बोलेरो (UP77-P 5269) और अब ईको (UP78-GF 2365) कार से डीजल सप्लाई।
  • बोलेरो से पुलिस का लोगो हटाया गया, पर कारोबार जारी।पहले इटरा गांव मार्ग, अब कल्याणपुर दिशा से बदल दिया रूट।
  • महेंद्र पाल ने चोरी के डीजल से कमाई कर बनाया आलीशान मकान और बैंक के पास गोदाम।
  • बहुत जल्द स्वराज इंडिया पेश करेगा इस पूरे रैकेट का बड़ा खुलासा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!