
डीएम से न्याय की गुहार, पीड़ित अर्दली रामचंद्र तिवारी बोले दबाव बढ़ा तो परिवार संग करूंगा आत्मदाह, विधायक महेश त्रिवेदी भी पहुंचे साथ, डीएम ने कहा जांच कराई जा रही है
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
कानपुर देहात। डेरापुर तहसील के कंचौसी कस्बे में ज़मीन विवाद ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। यहां न्यायिक एसडीएम औरैया में तैनात अर्दली रामचंद्र तिवारी ने बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले के भाई व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राजू सिंह उनकी पैतृक जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं और लगातार दबाव बना रहे हैं।पीड़ित रामचंद्र तिवारी ने शुक्रवार को किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी के साथ कानपुर देहात जिलाधिकारी कपिल सिंह से मुलाकात कर पूरे मामले की लिखित शिकायत दी। तिवारी का कहना है कि पिछले कई महीनों से उन्हें धमकियां मिल रही हैं। आरोप है कि राजू सिंह और उनके समर्थक बार-बार दबाव डाल रहे हैं कि जमीन छोड़ दो, वरना गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा।उन्होंने बताया कि राजनीतिक दबदबे के कारण स्थानीय प्रशासन कार्रवाई से बच रहा है। राजू सिंह का परिवार क्षेत्र में प्रभावशाली है उनकी पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष और बेटा ब्लॉक प्रमुख हैं। ऐसे में पीड़ित को न्याय मिलना मुश्किल लग रहा है। हताश होकर उन्होंने जिलाधिकारी से गुहार लगाई और चेतावनी दी कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह परिवार समेत डीएम कार्यालय पर आत्मदाह कर लेंगे।इस दौरान विधायक महेश त्रिवेदी भी पीड़ित के साथ मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और पीड़ित कर्मचारी को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने डीएम से तत्काल जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।

डीएम कपिल सिंह ने मामले पर कहा शिकायत प्राप्त हुई है। इसकी जांच कराई जा रही है। सत्यता सामने आने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।पीड़ित कर्मचारी के इस कदम ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस तरह के मामलों में निष्पक्ष कार्रवाई न हुई तो साधारण व्यक्ति का सिस्टम पर से भरोसा उठ जाएगा।
