Tuesday, December 30, 2025
Homeबरेली‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद पर बरेली में हंगामा, पुलिस ने किया...

‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद पर बरेली में हंगामा, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

जुमे की नमाज के बाद बरेली में तनावपूर्ण हालात हंगामा और तोड़फोड़ के बीच पुलिस ने किया लाठीचार्ज

प्रमुख संवाददाता स्वराज इंडिया | बरेली ब्यूरो

बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हालात अचानक बेकाबू हो गए। सुबह से ही इस्लामिया मैदान और बिहारीपुर क्षेत्र को पुलिस-प्रशासन ने छावनी में तब्दील कर दिया था। श्यामगंज मंडी रोड पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी और भारी फोर्स तैनात थी। सैलानी इलाका पूरी तरह बंद कर दिया गया था। बावजूद इसके दोपहर तक लोग घरों से बाहर निकलने लगे और नमाज के बाद जुलूस के रूप में सैकड़ों लोग नारेबाजी करते हुए सड़कों पर आ गए।शुरुआत में माहौल शांतिपूर्ण रहा, लेकिन देखते ही देखते कुछ शरारती तत्वों ने हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ ने नारेबाजी करते हुए दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। हालात बिगड़ते देख श्यामगंज में पुलिस ने लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सैलानी मार्ग पर हवाई फायरिंग भी की। घटना के बाद सड़कों पर जगह-जगह पत्थर, चप्पल और जूते बिखरे दिखाई दिए।

बाजारों में सन्नाटा और दहशत का माहौल

हंगामे की आंच पूरे शहर में महसूस की गई। पुराने रोडवेज बस अड्डे और आसपास के बाजारों में शाम होते ही सन्नाटा पसर गया। दुकानदारों ने जल्दी शटर गिरा दिए और लोग घरों में दुबक गए। नौमहला मस्जिद और खलील स्कूल के पास बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। यहां भी पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। खलील स्कूल क्षेत्र में कुछ युवकों ने अचानक वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिससे भगदड़ मच गई। पुलिस को भीड़ पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी।

मौलाना तौकीर रजा का बयान और नजरबंदी

इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने शुक्रवार सुबह एक वीडियो जारी कर पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “मीडिया में जो खबरें चलाई जा रही हैं, वे सरासर गलत हैं। पुलिस-प्रशासन और उनके कुछ मुखबिर मिलकर साजिश रच रहे हैं।” मौलाना ने पहले ही घोषणा की थी कि वे ‘आई लव मोहम्मद’ मामले को लेकर डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजेंगे। उन्होंने अपील की थी कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से शामिल हों।लेकिन जैसे ही भीड़ बेकाबू हुई, पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को नजरबंद कर लिया। प्रशासन ने यह कदम स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए उठाया।

पुलिस और प्रशासन की सख्ती

डीआईजी रेंज बरेली अजय कुमार साहनी ने कहा कि जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई थी। हालांकि कुछ शरारती तत्व माहौल बिगाड़ना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में कानून-व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है।शहर के हालात अभी तनावपूर्ण शांति की ओर हैं। पुलिस-प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

📌 मुख्य बिंदु

  • बरेली में जुमे की नमाज के बाद हंगामा, श्यामगंज और खलील स्कूल क्षेत्र में तोड़फोड़।
  • पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज और सैलानी मार्ग पर हवाई फायरिंग की।
  • बाजारों में सन्नाटा, दुकानदारों ने शटर गिराए, लोगों में दहशत।
  • मौलाना तौकीर रज़ा ने प्रशासन पर साजिश का आरोप लगाया, बाद में नजरबंद।
  • डीआईजी ने कहा “शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई होगी, स्थिति नियंत्रण में।”
  • संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात, लगातार गश्त जारी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!