Saturday, August 30, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजकानपुर पहुंचे पूर्व एमएलसी नौशाद अली ने मायावती को पांचवीं बार सीएम...

कानपुर पहुंचे पूर्व एमएलसी नौशाद अली ने मायावती को पांचवीं बार सीएम बनाने का लिया संकल्प

युवा नेता रवि गुप्ता ने माला पहना किया स्वागत

कानपुर। बसपा की जिला स्तरीय संगठन की समीक्षा बुधवार को मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी नौशाद अली, मुख्य मंडल प्रभारी नरेंद्र कुशवाहा व बीआर अहिरवार ने की। इस मौके पर मंडल प्रभारी ने 50 फीसदी युवाओं को भागीदारी देने के साथ ही भाईचारा के माध्यम से पार्टी का जनाधार बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान 2027 में बसपा सरकार और मायावती को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। बैठक में मंडल प्रभारी नत्थू लाल दिवाकर, राम नारायन निषाद, आनन्द कुरील, जिला प्रभारी रमेश कुमार कमल,राम शंकर कुरील,जिला संयोजक ओबीसी भाईचारा हरि नारायन कुशवाहा,
रवि गुप्ता युवा बसपा नेता, छत्रपाल गौतम,सुरेंद्र शंखवार,देवेंद्र कुशवाहा,मोहम्मद आमीन,राहुल चंद्रा, मोहन मिश्रा एडवोकेट,विनय कुमार गौतम एडवोकेट,जेडी गौतम पूर्व अध्यक्ष, ओमप्रकाश प्रजापति, राम आसरे कुरील, राज कुमार कप्तान, विधानसभा प्रभारी मोहित कठेरिया, हरि किशन ब्रह्मा, बब्लू चौधरी, सुनील भारती, मनीष कमल, संजीवन लाल, राजू कुरील, राकेश बादल, प्रेमचंद्र कुरील, दीपक गौतम, पंकज जगत, दीप बाल्मीकि, अनूप गौतम, डॉ नियाज़ विधानसभा अध्यक्ष, संजय शंखवार, रमेश पाल, नरेश कुरील, वीरेन्द्र गौतम, सूरज गौतम, चंद्रशेखर कुशवाहा, राजकमल, राज कुमार कैथल, भगवानदीन, पन्ना लाल जैसवार, अमर सिंह, विपिन भारती, सुशील गौतम, दीपक गौतम, राजकुमार गौतम, संयोजक उमेश गौतम, आरके गौतम, एचएल गौतम, परस राम प्रेमी, राम शरण गौतम, अल्फताउद्दीन रहमान, आशीष कुमार, गुलशन गौतम, मुकेश खन्ना, तसलीम अहमद, छंगा लाल पाल, दीपक जाटव, विशाल सैनी, बालकृष्ण भारती, योगेंद्र गौतम, धर्मेंद्र सिंह, ईश्वर चंद्र, विजय गौतम, प्रदीप कुमार, दीपक चंद्रा, आर्यन पासी, अरविन्द पाल, सर्वेश निषाद, संजय निषाद, शिवम् राव, विजय राणा सहित जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार एडवोकेट के साथ तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!