
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो कानपुर।
शहर के मूलगंज थाना क्षेत्र के व्यस्त मिश्री बाजार इलाके में बुधवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक दो स्कूटी में धमाका हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि आवाज पांच सौ मीटर दूर तक सुनी गई ।कुल आठ लोग इसकी चपेट में आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उर्सला अस्पताल भेजा।
पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल खुद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय दुकानदारों से बातचीत की और हादसे की पूरी जानकारी ली। इसके बाद वे उर्सला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली।

कुल आठ घायलों को उर्सला अस्पताल लाया गया था, जिनमें से दो को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बाकी छह लोगों में अश्वनी कुमार (54), सुहाना (16), मुरसलीन (25), अब्दुल (25), जुबीन (15), भारत भाटिया (30), एसके रईसुद्दीन (40), मोहसिन और बिलाल शामिल हैं। इनमें सुहाना, एसके रईसुद्दीन और अश्वनी कुमार 50 फीसदी से अधिक झुलसे हैं। तीनों को गंभीर हालत में केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया है। वहीं, मुर्शलीन और रईस की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और उनका उपचार उर्सला अस्पताल में जारी है।
धमाके की वजह अब तक स्पष्ट नहीं
जॉइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दो स्कूटी में विस्फोट हुआ। अब यह जांच की जा रही है कि धमाका बैटरी के फटने से हुआ या फिर किसी विस्फोटक पदार्थ के कारण। पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल जुटाए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

अवैध पटाखा भंडारण पर पुलिस सख्त
पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने कहा कि यदि यह हादसा अवैध रूप से रखे गए पटाखों या विस्फोटक सामग्री के कारण हुआ है, तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर में अवैध पटाखा भंडारण करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि आखिर पुलिस और LIU को इस तरह के भंडारण की जानकारी पहले क्यों नहीं मिली। उन्होंने कहा कि इस लापरवाही की जांच कराई जाएगी और दोषी अधिकारियों पर विभागीय एक्शन होगा।
स्थानीय लोगों में दहशत, प्रशासन अलर्ट पर
घटना के बाद से ही मिश्री बाजार क्षेत्र में दहशत का माहौल है। कई दुकानदारों ने बताया कि धमाके के बाद चारों तरफ धुआं भर गया था और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


