
मुख्य संवाददाता | स्वराज इंडिया दिल्ली डेस्क 📍
अवैध कोयला खनन और तस्करी से जुड़े करोड़ों के मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह जोरदार कार्रवाई की। भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के तहत एजेंसी ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में एक साथ 40 से अधिक ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की, जिसमें रांची के कई नामचीन बिल्डरों और ठेकेदारों के ठिकाने भी शामिल रहे।
झारखंड में बड़े कारोबारी ईडी के रडार पर

रांची, धनबाद और बोकारो में ED टीमों ने 18 परिसरों की तलाशी ली जहां से भारी मात्रा में नोटों के बंडल और जेवरात बरामद हुए। जांच उन मामलों से जुड़ी है जिनमें अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के जरिए भारी स्तर पर काले धन के लेन-देन की आशंका जताई गई थी।सूत्रों के अनुसार, अनिल गोयल, संजय उद्योग, एल.बी. सिंह और अमर मंडल सहित कई प्रभावशाली कारोबारियों के ठिकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और वित्तीय लेन-देन से जुड़े साक्ष्य जब्त किए गए हैं।
पश्चिम बंगाल में भी व्यापक छापेमारी

उधर, पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता में भी 24 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी चल रही है।नरेंद्र खरका, युधिष्ठिर घोष और कृष्ण मुरारी कयाल से जुड़े ठिकानों से नकदी, जेवरात और अहम दस्तावेज बरामद होने की जानकारी मिली है। एजेंसी इन ठिकानों से मिले रिकॉर्ड की जांच कर मनी लॉन्ड्रिंग के पूरे नेटवर्क को समझने की कोशिश कर रही है।
भ्रष्टाचार पर बड़ी चोट, नेटवर्क ध्वस्त करने की तैयारी
ED की इस व्यापक कार्रवाई को कोयला माफिया और अवैध खनन सिंडिकेट पर अब तक की बड़ी चोट माना जा रहा है। एजेंसी पिछले कई वर्षों से कोयला व्यापार के नाम पर हो रहे सरकारी राजस्व के नुकसान और अवैध वित्तीय लेन-देन को लेकर सतर्क थी।अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है और आने वाले दिनों में अधिक गिरफ्तारी व खुलासे संभव हैं।रांची और बंगाल में ईडी की यह संयुक्त छापेमारी भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ एक कड़ा संदेश मानी जा रही है।
मुख्य बिंदु📌
- अवैध कोयला खनन और तस्करी नेटवर्क पर ED का ताबड़तोड़ छापा
- झारखंड और पश्चिम बंगाल में 40 से अधिक ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई
- रांची, धनबाद और बोकारो में 18 परिसरों की तलाशी, कई बड़े कारोबारी रडार पर
- अनिल गोयल, संजय उद्योग, एल.बी. सिंह और अमर मंडल से जुड़े ठिकानों से डिजिटल डेटा और दस्तावेज जब्त
- बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता में 24 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी
- नकदी, जेवरात और संदिग्ध वित्तीय लेन-देन के रिकॉर्ड बरामद
- कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन सिंडिकेट पर अब तक की बड़ी चोट
- आने वाले दिनों में और गिरफ्तारी व बड़े खुलासे संभव



