Tuesday, December 30, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशलखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर तोड़ स्लीपर बस ट्रक में घुसी,4...

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर तोड़ स्लीपर बस ट्रक में घुसी,4 की मौत, तीन दर्जन से अधिक घायल

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कन्नौज के पास मंगलवार की सुबह पांच बजे गोरखपुर से सवारियों को लेकर दिल्ली जाते समय निजी बस डिवाइडर से टकराने के बाद आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में चार की मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है क‍ि बस के ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ है।एक्सप्रेस वे पर ठठिया थाना के पिपरौली गांव के सामने प्वाइंट 208 की घटना।

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो | आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तड़के करीब पांच बजे गोरखपुर से सवारियों को लेकर दिल्ली जाते समय निजी बस डिवाइडर से टकराने के बाद आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में चार सवारियों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हुए। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई।

मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे गोरखपुर से 40 सवारियां लेकर दिल्ली निजी बस जा रही थी। जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव के पास 208 किलोमीटर पर अचानक चालक को झपकी आ गई। इससे तेज रफ्तार बस डिवाडर से टकराने के बाद आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सुबह खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाला।

चार लोगों की मौत, 18 घायल 

इसके बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्‍टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, 18 घायलों का उपचार किया जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल और एसपी अमित कुमार आनंद मौके पर पहुंच गए। एसपी ने बताया कि मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!