Monday, September 1, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजपुंछ में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, दो आतंकी गिरफ्तार – हथियार-गोला...

पुंछ में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, दो आतंकी गिरफ्तार – हथियार-गोला बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़े अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान आजमाबाद निवासी तारिक शेख और चंबर गांव निवासी रियाज अहमद के रूप में हुई है। इनके पास से दो राइफलें और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।

अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पुंछ के सीमावर्ती इलाकों में तलाशी अभियान (कासो) चलाया। यह ऑपरेशन मेंढर, मनकोट और सुरनकोट के कई गांवों – बेहरा कुंड, पोथा जंगल, पीर तनोरा, सांगला, मोहल्ला लोहार चंडीमढ़, कंडी, कांगड़ा, केरी गलहुटा, मुगल मारा मोहल्ला मुरी और पोली वाला ढोक – में चलाया गया।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने शेख और अहमद को हिरासत में लिया। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस दल ने जलियां गांव स्थित शेख के किराए के मकान से दो राइफलें और गोला-बारूद बरामद किया।

उधर, इससे पहले शनिवार को पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े पाकिस्तान आधारित आतंकी आका मोहम्मद आजम की संपत्ति कुर्क की थी। मंडी तहसील के चपरियां गांव का रहने वाला आजम कई आतंकी मामलों में वांछित था और कुछ समय पहले सीमा पार पाकिस्तान भाग गया था। अदालत के आदेश पर पुलिस ने उसकी सात मरला जमीन कुर्क कर ली।

प्रवक्ता के अनुसार, आजम लगातार पुंछ-राजौरी क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने में शामिल रहा है। 2023 में दर्ज एक मामले के आधार पर उसे भगोड़ा घोषित किया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!