Tuesday, December 30, 2025
Homeआरोग्यसावधान! सावधान! सावधान! कहीं जहरीला भुना चना, कहीं नकली दवाएं, कानपुर...

सावधान! सावधान! सावधान! कहीं जहरीला भुना चना, कहीं नकली दवाएं, कानपुर और गोरखपुर बने बड़े केंद्र

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आम जनता की सेहत के साथ खतरनाक खेल खेला जा रहा है। कहीं भुने चने के नाम पर कैंसर परोसा जा रहा है तो कहीं नकली और नशीली दवाओं का जाल फैलाया जा रहा है। गोरखपुर के बाद अब कानपुर से सामने आए खुलासों ने पूरे प्रदेश को सतर्क कर दिया है।

गोरखपुर के राजघाट इलाके में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई में मेसर्स मां तारा ट्रेडर्स के गोदाम से 750 बोरी जहरीला भुना चना बरामद किया गया। जांच में पता चला कि चने को पीला और आकर्षक बनाने के लिए कपड़ा रंगने में इस्तेमाल होने वाली सिंथेटिक एलो डाई का प्रयोग किया गया था। यह रसायन खाने योग्य नहीं है और इससे कैंसर, लिवर और किडनी को गंभीर नुकसान, यहां तक कि किडनी फेल होने का खतरा रहता है।
खाद्य विभाग ने पूरी खेप को सीज कर बिक्री पर रोक लगा दी है। बताया गया है कि यह चना मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से लाया गया था। पूरा नेटवर्क खंगाला जा रहा है और दोषी व्यापारियों के लाइसेंस निरस्त कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कानपुर: नकली और नशीली दवाओं का बढ़ता गढ़


वहीं कानपुर में नकली और नशीली दवाओं का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है। हाल ही में सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने कार्यभार ग्रहण करते ही बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ से 38050 नशीले सिरप बेचने की आरोपी थोक विक्रेता फर्म बालाजी का लाइसेंस निरस्त कर दिया। जांच में फर्म जरूरी कागजात नहीं दिखा सकी। मामले में मुकदमा भी दर्ज है। लगातार हो रही छापेमारी में यह खुलासा हो चुका है कि कानपुर शहर नकली दवाओं का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। नशीली दवाओं और नकली दवाओं की सप्लाई सीधे आम लोगों की जान के लिए खतरा बन चुकी है। औषधि विभाग ने साफ किया है कि ऐसे कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई होगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। भुना चना, दवाएं और रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजें आम आदमी सीधे भरोसे के साथ खरीदता है। लेकिन गोरखपुर और कानपुर की घटनाएं बताती हैं कि यह भरोसा तोड़ा जा रहा है। बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए यह खतरा और भी गंभीर है।

प्रशासन ने जनता से अपील की है कि

खुले और संदिग्ध स्रोतों से खाद्य पदार्थ न खरीदें, ज्यादा चमकीले रंग वाले भुने चने और खाद्य सामग्री से बचें, दवाएं केवल भरोसेमंद दुकानों से ही लें,किसी भी शक की स्थिति में तुरंत खाद्य या औषधि विभाग को सूचना दें। यह सिर्फ एक शहर की नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश की सेहत से जुड़ी चेतावनी है। थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। सतर्क रहें, जागरूक बनें और दूसरों को भी सचेत करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!