Tuesday, December 30, 2025
Homeदिल्ली‘साड़ी बदलने वाला AI ट्रेंड’ बना खतरे की घंटी

‘साड़ी बदलने वाला AI ट्रेंड’ बना खतरे की घंटी

"AI से फोटो एडिटिंग का बढ़ता ट्रेंड, मज़ा भी और खतरा भी जानिए कैसे बचें प्राइवेसी के जाल से"

ब्यूरो रिपोर्ट नई दिल्ली | स्वराज इंडिया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों गूगल जेमिनी (Google Gemini) के Nano Banana टूल का ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है। इस टूल की मदद से लोग अपनी साधारण सेल्फी को कुछ ही सेकंड्स में 90 के दशक की फिल्मी हीरोइन जैसा लुक दे रहे हैं। खासकर महिलाएं अपनी तस्वीरों को काली पार्टी वियर साड़ी, पोल्का डॉट्स वाली चिफॉन या लाल रंग की साड़ी में बदलकर लगातार इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पोस्ट कर रही हैं। यह ट्रेंड मनोरंजक और आकर्षक लग रहा है, लेकिन इसके साथ गंभीर खतरे भी जुड़े हुए हैं, जिन पर विशेषज्ञ लगातार चेतावनी दे रहे हैं।

⚠️ खतरनाक साइड इफेक्ट्स

तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे यह AI आपके कपड़े बदल सकता है, वैसे ही यह अनुचित एडिट्स करने में भी सक्षम है। यानी यह “जो पहनाता है, वो उतार भी सकता है।” यही वजह है कि ब्लैकमेलिंग और साइबरबुलिंग के मामलों में इसका दुरुपयोग होने की आशंका है। महिलाएं और लड़कियां सबसे ज्यादा इसके निशाने पर आ सकती हैं, क्योंकि उनकी तस्वीरों को अश्लील रूप देकर डार्क वेब या पोर्न साइट्स पर बेचा या वायरल किया जा सकता है। इतना ही नहीं, राजनीतिक या सामाजिक स्तर पर भी गलत सूचनाएं फैलाने और विरोधियों की छवि धूमिल करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

🔒 प्राइवेसी पर बड़ा खतरा

जब भी आप अपनी फोटो ऐसे AI टूल पर अपलोड करते हैं, तो वह डेटा कंपनियों के सर्वर तक पहुंच जाता है। कंपनियां भले ही फोटो डिलीट करने का दावा करती हों, लेकिन हैकिंग या डेटा लीक होने की स्थिति में आपकी निजी जानकारी सार्वजनिक हो सकती है। इससे आपकी उम्र, जेंडर, लोकेशन और चेहरे की पहचान जैसी संवेदनशील जानकारियां भी खतरे में पड़ सकती हैं। ऐसे में यह ट्रेंड सिर्फ मजाकिया प्रयोग तक सीमित नहीं है, बल्कि आपकी प्राइवेसी पर सीधा हमला साबित हो सकता है।

🛡️ कैसे रहें सुरक्षित?

  • इस ट्रेंड के मजे लेने से पहले सुरक्षा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। विशेषज्ञों की मानें तो
  • अपनी निजी या संवेदनशील तस्वीरें सार्वजनिक प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड करने से बचें।
  • किसी भी ऐप या वेबसाइट की डेटा पॉलिसी को पढ़े बिना अपनी फोटो अपलोड न करें।
  • जहां संभव हो, फोटो शेयर करते समय प्राइवेट मोड का इस्तेमाल करें और जरूरत पड़ने पर फोटो को एडिट या क्रॉप करके अपलोड करें।
  • अनजान ऐप्स, वेबसाइट या लोगों को अपनी फोटो शेयर करना खतरनाक साबित हो सकता है।
  • रेट्रो वाइब्स वाला यह ट्रेंड भले ही मजेदार लगे, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही आपकी प्राइवेसी और सुरक्षा पर भारी पड़ सकती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!