Saturday, August 30, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजअधिवक्ता शुभम अवस्थी बने WHD इंडिया के डिप्टी सेक्रेटरी जनरल

अधिवक्ता शुभम अवस्थी बने WHD इंडिया के डिप्टी सेक्रेटरी जनरल

नई दिल्ली/कानपुर : सुप्रीम कोर्ट के प्रख्यात अधिवक्ता और समाजसेवी शुभम अवस्थी को वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन ड्राइव (WHD) ने भारत का डिप्टी सेक्रेटरी जनरल नियुक्त किया है। यह दायित्व उन्हें सामाजिक न्याय, जनकल्याण और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए सौंपा गया है।

शुभम अवस्थी एक प्रतिष्ठित कानूनी विशेषज्ञ और सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो कमजोर वर्गों के अधिकारों और युवाओं के उत्थान के लिए लगातार काम करते रहे हैं। इस नई भूमिका में वे भारत में WHD की क्षेत्रीय नीतियों, मानवीय कार्यक्रमों और शांति-शिक्षा की पहलों का नेतृत्व करेंगे। इसके साथ ही वे WHD की वैश्विक परियोजनाओं में भी अहम योगदान देंगे।

गौरतलब है कि वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन ड्राइव (WHD) की स्थापना ब्रिटिश-भारतीय शांति कार्यकर्ता और लेखक डॉ. अब्दुल बसित सईद ने यूनाइटेड किंगडम के क्रॉयडन से की थी। संगठन वर्तमान में 12 देशों में सक्रिय है और शांति, शिक्षा व व्यापार सामंजस्य को बढ़ावा देना इसका मुख्य उद्देश्य है। WHD विशेष रूप से महिलाओं, युवाओं और समाज के वंचित वर्गों की बेहतरी के लिए कार्य करता है। इसे संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) से जनरल कंसल्टेटिव स्टेटस भी प्राप्त है, जो किसी गैर-सरकारी संगठन को दी जाने वाली सर्वोच्च मान्यता है।

अपनी नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए अधिवक्ता शुभम अवस्थी ने कहा – “WHD से जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति, शिक्षा और न्याय की दिशा में काम करने को लेकर प्रतिबद्ध हूँ।”

इसके अलावा, शुभम अवस्थी को चौथे त्रिपक्षीय ग्लोबल समिट 2025 के लिए भारत से हेड इन-चार्ज भी बनाया गया है। यह शिखर सम्मेलन 28-29 अक्टूबर 2025 को ब्रिटिश संसद के प्रतिष्ठित हाउस ऑफ लॉर्ड्स में होगा, जिसमें करीब 53 देशों के शीर्ष नेता शामिल होंगे।

लंदन स्थित WHD का मुख्यालय 12 देशों में अपनी गतिविधियों का संचालन करता है। शुभम अवस्थी की यह नियुक्ति भारत में WHD के मिशन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!