Monday, September 1, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशबीएनएसडी शिक्षा निकेतन में अध्यात्म और भारतीय संस्कृति का अद्भुत संगम

बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में अध्यात्म और भारतीय संस्कृति का अद्भुत संगम

श्री गणेश मंगलोत्सव हल्दी-कुमकुम एवं भजन संध्या का हुआ सफल आयोजन

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
कानपुर।

बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, बेनाझाबर में आज बड़े हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ श्री गणेश मंगलोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हल्दी-कुमकुम एवं भजन संध्या ने न केवल आध्यात्मिक वातावरण बनाया, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण का संदेश भी दिया।
महिलाओं ने भगवान श्री गणेश जी को हल्दी और कुमकुम अर्पित कर अखण्ड सौभाग्य का आशीर्वाद माँगा। साथ ही एक-दूसरे को हल्दी-कुमकुम लगाकर परस्पर मंगलकामनाएँ दीं। यह परंपरा भारतीय समाज में सौभाग्य, समृद्धि और सद्भावना का प्रतीक मानी जाती है। कार्यक्रम में सहभागी सभी महिलाएँ पारंपरिक परिधान और साज-सज्जा में उपस्थित रहीं, जिसने माहौल को और भी भव्य बना दिया।

अध्यात्म से भरा भजन कार्यक्रम

प्रिंसिपल बृजमोहन सिंह ने बताया कि विद्यालय परिसर गूंज उठा जब शिक्षिकाओं और अभिभाविकाओं ने भक्ति से ओत-प्रोत गणेश वंदना और भजन प्रस्तुत किए। मधुर स्वर और ताल-मृदंग की धुनों ने ऐसा वातावरण रचा कि उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा। भजनों में भगवान गणेश की महिमा का गुणगान करते हुए विघ्नहर्ता के आशीर्वाद का आह्वान किया गया।

शिक्षा और संस्कारों का संगम

विद्यालय की उपप्रधानाचार्या मंजूबाला श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों और समाज में भारतीय संस्कृति के मूल्यों, परंपराओं और अध्यात्म के प्रति आस्था और गर्व का भाव जाग्रत होता है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं, बल्कि संस्कृति और संस्कारों का पोषण करना भी उतना ही आवश्यक है
कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्या मंजूबाला श्रीवास्तव, शिक्षिकाएँ सरला सब्बरवाल, रश्मि मिश्रा, शालिनी सिंह, नीतिका, मीतू निगम, श्वेता त्रिवेदी, रूपाली, जया, नीलिमा तथा अभिभाविका नीतू दीक्षित सहित अनेक महिलाएँ उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर सामूहिक रूप से कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम का समापन गणेश आरती के साथ हुआ, जहां उपस्थित सभी ने एक स्वर में भगवान गणेश से परिवार, समाज और राष्ट्र की समृद्धि और मंगल की प्रार्थना की।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!