Wednesday, December 31, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजDhaka Fire: बांग्लादेश की राजधानी ढाका से बड़ी ब्रेकिंग न्यूज खबर

Dhaka Fire: बांग्लादेश की राजधानी ढाका से बड़ी ब्रेकिंग न्यूज खबर

बांग्लादेश की राजधानी ढाका की एक बिल्डिंग में आग लग गई, जिसमें 44 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आग बेली रोड पर स्थित एक बिल्डिंग में लगी है, जिसमें कई सारे रेस्तरां मौजूद हैं। बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

संवाददाता, स्वराज इंडिया

बांग्लादेश की राजधानी ढाका की एक बिल्डिंग में आग लग गई, जिसमें 44 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आग बेली रोड पर स्थित एक बिल्डिंग में लगी है, जिसमें कई सारे रेस्तरां मौजूद हैं। बचाव अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने सातवीं मंजिल से 70 लोगों को बाहर निकाला, जिसमें 42 लोग बेहोश थे। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और अग्निशमन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी मौके पर मुस्तैद है। बचाव अभियान जारी है।

कैसे लगी आग?
दमकलकर्मियों ने कहा कि शॉपिंग मॉल की पहली मंजिल पर मौजूद एक फेमस रेस्तरां से आग लगने की शुरुआत हुई। इसके बाद देखते ही देखते आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। आग इस वजह से भी तेजी से फैली, क्योंकि कई रेस्तरां में गैस सिलिंडर मौजूद थे। आग लगने की वजह से कई सारे लोग इमारत के भीतर ही फंस गए। अभी तक आग लगने की असल वजह का पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग ने एक टीम का गठन किया है, जो शॉपिंग मॉल में आग लगने के कारणों का पता लगाने वाली है।

जान बचाने के लिए इमारत से कूदे लोग
ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, दमकलकर्मियों ने बताया कि आग ‘कच्ची भाई’ नाम के एक रेस्तरां में रात 9.45 बजे लगी और इसे 12.30 बजे रात को जाकर बुझाया गया। इस दौरान दर्जनों लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों ने आग की चपेट में आने या घुटन होने की वजह से इमारत से कूदना सही समझा, लेकिन नीचे गिरकर उनकी भी मौत हुई है। इस घटना के ढेरों वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें लोगों को रोते बिलखते हुए देखा जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!