
गुजरात ATS ने ISIS मॉड्यूल का किया पर्दाफाश, तीन डॉक्टर आतंकी गिरफ़्तार
मोबाइल डेटा की जांच में सामने आया कि वह अफगानिस्तान स्थित ISIS के ISKP मॉड्यूल से सीधे संपर्क में था।
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली/अहमदाबाद/लखनऊ।
भारत में एक भयावह आतंकी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया है। गुजरात ATS ने ISIS से जुड़े एक ऐसे मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जो देश के कई बड़े शहरों में केमिकल और विस्फोटक हमला करने की तैयारी में था।
इस साजिश का मास्टरमाइंड डॉक्टर मोहिउद्दीन अहमद सैयद निकला, जिसे अहमदाबाद-अडालज टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया। वह एक प्रशिक्षित चिकित्सक होने के साथ-साथ ‘मौत का वैज्ञानिक’ भी साबित हुआ। जांच में पता चला कि उसने कैस्टर ऑयल से रेज़िन नामक एक तरल ज़हर तैयार किया था, जो साइनाइड से 600 गुना अधिक घातक है। यह ज़हर गंधहीन और बेस्वाद था — यानी खाने-पीने की चीज़ों में मिलाने पर लाखों लोगों की जान जा सकती थी।
गुजरात ATS को यह सफलता तब मिली जब डिप्टी एसपी एस.एल. चौधरी को खुफिया इनपुट मिला कि देश में केमिकल-आधारित आतंकी नेटवर्क सक्रिय है। महीनों की निगरानी के बाद डॉक्टर सैयद की कार से दो Glock पिस्टल, एक Beretta पिस्टल, 30 कारतूस और 10 लीटर घातक केमिकल बरामद हुआ।
मोबाइल डेटा की जांच में सामने आया कि वह अफगानिस्तान स्थित ISIS के ISKP मॉड्यूल से सीधे संपर्क में था। पूछताछ में उसके दो साथी — आजाद सैफी और मोहम्मद सुहेल (उत्तर प्रदेश निवासी) — भी पकड़े गए। हथियार पाकिस्तान से ड्रोन के ज़रिए राजस्थान बॉर्डर पर गिराए गए थे। गिरोह ने दिल्ली, लखनऊ और अहमदाबाद में हमलों की तैयारी कर ली थी। अगर यह नेटवर्क एक दिन और सक्रिय रह जाता, तो देश में अभूतपूर्व जनहानि हो सकती थी।

आतंकी की गर्लफ्रेंड लखनऊ से गिरफ्तार, कार में लेकर चलती थी एके 47
आतंकी नेटवर्क के विस्तार में एक और खुलासा लखनऊ की महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद की गिरफ्तारी के रूप में हुआ है। शाहीन शाहिद, हरियाणा के फरीदाबाद से पकड़े गए आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल की करीबी बताई जा रही है। शाहीन की स्विफ्ट कार से Krinkob असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन, 83 राउंड, एक पिस्टल और अन्य हथियार बरामद किए गए।
फरीदाबाद पुलिस की पूछताछ में शाहीन के जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार गज़वत-उल-हिंद (AGuH) जैसे आतंकी संगठनों से संपर्कों का खुलासा हुआ, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। अब जम्मू-कश्मीर पुलिस भी इस मॉड्यूल की जांच में शामिल है।
अब तक इस आतंकी नेटवर्क से तीन डॉक्टरों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां मान रही हैं कि यह गिरोह भारत में आतंकी संगठनों की नई रणनीति का हिस्सा था — शिक्षित पेशेवरों के माध्यम से देश की सुरक्षा को भीतर से कमजोर करने का प्रयास।
गुजरात ATS, यूपी, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने एक बड़े आतंकवादी हमले को रोककर देश को सुरक्षित बचाया है।



