Saturday, August 30, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजट्रैरिफ पर तनाव के बीच पीएम मोदी का संदेश – "छोटे उद्यमी,...

ट्रैरिफ पर तनाव के बीच पीएम मोदी का संदेश – “छोटे उद्यमी, किसान और पशुपालक सुरक्षित, दबाव का डटकर सामना करेगा भारत”

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया फैसलों पर बिना नाम लिए तीखा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार छोटे उद्यमियों, किसानों और पशुपालकों का कोई अहित नहीं होने देगी। मोदी ने भरोसा दिलाया कि चाहे कितना भी दबाव आए, भारत उसका सामना करने की अपनी क्षमता लगातार बढ़ाता रहेगा।

दरअसल, ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में भारत पर 50% टैरिफ लगाने और रूसी तेल की खरीद-बिक्री पर अतिरिक्त दंडात्मक शुल्क थोपने की घोषणा की है। भारत ने इसे “अनुचित और अविवेकपूर्ण” करार दिया है। इसी पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में कहा, “आज दुनिया में आर्थिक स्वार्थ से प्रेरित राजनीति किस प्रकार हो रही है, यह सब देख रहे हैं। लेकिन मेरे लिए छोटे दुकानदार, किसान और पशुपालक सर्वोपरि हैं।”

प्रधानमंत्री ने गुजरात की औद्योगिक प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य अब विनिर्माण हब के रूप में स्थापित हो चुका है। बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने यहां निवेश किया है और अब इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण में भी गुजरात अग्रणी बन रहा है।

गरीब और श्रमिक वर्ग की बात करते हुए मोदी ने कहा कि शहरों में झुग्गियों को पक्के घरों से बदलने का अभियान तेज़ी से चल रहा है। “हम चाहते हैं कि हमारे श्रमिक परिवार सम्मानजनक जीवन जिएं। नवरात्रि और दीपावली पर नए घरों में पहुंचने वाली खुशियां उन्हें दोगुनी ऊर्जा देंगी,” उन्होंने कहा।

मोदी ने समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों को प्राथमिकता देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही संकेत दिया कि आने वाले दिनों में सरकार GST में सुधार लाने जा रही है, जिससे व्यापारियों और आम उपभोक्ताओं दोनों को राहत मिलेगी।

त्योहारों के मौसम का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने स्वदेशी अपनाने की अपील भी की। उन्होंने कहा, “ये उत्सव सिर्फ संस्कृति के नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता के भी उत्सव होने चाहिए। हमें संकल्प लेना है कि जो भी खरीदें, वह ‘मेड इन इंडिया’ हो।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!