
गुरुओं की परंपरा अनुपम और अटूट – सीएम योगी
गोरखपुर के पैडलेगंज गुरुद्वारा में पर्यटन विकास कार्यों का लोकार्पण
गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इतिहास में वही समाज और कौम जीवित रहती है, जो अपने पूर्वजों के शौर्य और बलिदान को जीवन का हिस्सा बनाती है। सिख गुरुओं ने सदैव सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दी। उनकी वीरता और त्याग भारतीय आत्मा में आज भी जीवित है।
मुख्यमंत्री रविवार को पैडलेगंज स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में आयोजित समागम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने गुरुद्वारा भवन के विस्तार और पर्यटन विभाग से जुड़े विकास कार्यों का लोकार्पण किया। गुरु ग्रंथ साहिब के प्रथम प्रकाश पर्व पर आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने गुरुवाणी का श्रवण किया और संगत के बीच शामिल हुए। गुरुद्वारा समिति ने उन्हें प्रतीक चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

सिख गुरुओं का योगदान अविस्मरणीय
सीएम योगी ने कहा कि गुरु नानक देव जी से लेकर गुरु गोविंद सिंह जी महाराज तक हर गुरु ने राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर किया। उन्होंने विशेष रूप से गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को स्मरण करते हुए कहा कि उनके बलिदान की 350वीं जयंती पर देशभर में आयोजन हो रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री आवास से नगर कीर्तन और कीर्तन पाठ की शुरुआत भी की गई थी।
उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों – बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह – का बलिदान भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। लालच और प्रलोभन ठुकराकर उन्होंने धर्म के लिए प्राणों की आहुति दी। छोटे साहिबजादों को दीवार में चुनवा दिया गया, फिर भी वे अडिग रहे। सीएम योगी ने कहा कि इन्हीं बलिदानों की स्मृति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ घोषित किया है।

गुरुद्वारों को आधुनिक स्वरूप
मुख्यमंत्री ने कहा कि पैडलेगंज गुरुद्वारा लंबे समय से सिख समाज का आस्था केंद्र रहा है। अब इसे आधुनिक सुविधाओं से युक्त कर श्रद्धालुओं के लिए और बेहतर बनाया गया है। गुरुद्वारा केवल एक समुदाय का नहीं, बल्कि सभी के लिए खुला होता है, यही सिख परंपरा और गुरुवाणी का सच्चा संदेश है।
उन्होंने बताया कि गोरखपुर के प्रमुख गुरुद्वारे – जटा शंकर, मोहद्दीपुर और पैडलेगंज – को नए स्वरूप में विकसित किया गया है। यह कार्य सिख गुरु परंपरा के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता का प्रतीक है।

सिख समुदाय के योगदान की सराहना
सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर और पूर्वांचल में सिख समुदाय का योगदान सराहनीय रहा है। उन्होंने कहा कि गुरु परंपरा ने हमेशा राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए प्रेरणा दी है, और आज हमारा कर्तव्य है कि हम भी उसी भावना से कार्य करें।
कार्यक्रम में सांसद रवि किशन शुक्ला, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, डॉ. विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ला, कालीबाड़ी के महंत रविंद्र दास सहित गुरुद्वारा समिति के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में सिख समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।