नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट के धैर्य और तकनीक के प्रतिष्ठित स्तंभ, चेतेश्वर पुज़ारा (Cheteshwar Pujara) ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है। इस घोषणा की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (X, पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से दी है ।
उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए भावुक संदेश में लिखा:
“भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना, और मैदान पर हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ देना — यह शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। लेकिन जैसा कहा जाता है, हर अच्छी चीज का अंत होता है, और मैं गहरी कृतज्ञता के साथ सभी प्रकार के भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूँ। आप सभी के प्रेम और समर्थन के लिए धन्यवाद।”

संन्यास की पृष्ठभूमि और आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच
पुज़ारा ने भारतीय क्रिकेट के लिए अपनी आखिरी उपस्थिति जून 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दी थी ।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 103 मैच खेले और 7,195 रन बनाए, जिसमें 19 शतकों और 35 अर्धशतकों शामिल हैं ।
टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत लगभग 43.60 था, जिसके चलते वे भारत के आठवें सबसे अधिक रन बनाने वाले टेस्ट बल्लेबाज बनकर चले गए ।

करियर की झलकियाँ
पुज़ारा ने 2010 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और तब से भारतीय बल्लेबाजी क्रम में, खासकर नंबर 3 पर, एक भरोसेमंद स्तंभ बने रहे ।
उन्होंने भारत को 2018–19 में ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, जहाँ उन्होंने तीन शतकीय पारियाँ बनाईं और साथ ही लंबी नाबाद पारियों से विपक्षी गेंदबाजों को थका दिया ।
मूलतः राजकोट के इस शांत स्वभावी खिलाड़ी ने घरेलू प्रतियोगिताओं में भी शानदार प्रदर्शन किया और फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 21,301 रन (औसत 51.82) बनाए ।