Saturday, August 30, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजमालरोड पर झोपडीनुमा अडडे में चल रहा होटल

मालरोड पर झोपडीनुमा अडडे में चल रहा होटल

-घंटाघर के सुतरखाना, हालसीरोड, एक्सप्रेस रोड सहित आसपास नियम कायदे ताक पर रखकर चलाए जा रहे हैं

-स्थानीय पुलिस की अनदेखी से होटलों में हो सकती हैं बडी वारदातें
-केडीए, केस्को, नगर निगम और फायर विभाग चढावा के आगे नतमस्तक

संवाददाता, स्वराज इंडिया
कानपुर।


कानपुर महानगर में होटल संचालन की आड में आशु गुप्ता ने नियम कायदों की हदें पार कर दी हैं। सुतरखाना रोड पर निर्माणाधीन राही होटल को बिना नक्शे और नियम कायदों के खडा कर दिया गया है। वहीं, माल रोड पर नार्थस्टार हाॅस्पिटल के बगल में एक झोपडीनुमा जगह में होटल का संचालन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीते कुछ माह पहले वहां पर पुलिस अधिकारी ने छापा मारकर कई जोडों को अनैतिक कार्य में संलिप्त पाया था। मामला रफा दफा करके वहां पर फिर से होटल का संचालन शुरू कर दिया गया है।


स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यहां पर जब पुलिस ने छापा मारा था तो होटल राॅयल ग्लैक्सी का बोर्ड लगाकर इंट्री दी जा रही थी। कुछ दिन संचालक ने नाम बदलकर अपना खेल शुरू कर दिया है। अब वहां पर द ग्रांड ओयो नाम का बोर्ड लगा दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर खुलेआम लडके और लडकियों को इंट्री दी जा रही है। अधिकतर के रिकार्ड रजिस्टर पर दर्ज नहीं होते हैं। घंटाघर स्टेशन और उसके पास चल रहे कई होटल सिर्फ सेक्स के अडडे बनकर रह गए हैं। इन होटलों में नियम कायदे ताक पर रखकर नाबालिकों को घंटों के हिसाब रूम दिए जाते हैं।  इसके अलावा अन्य अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को बिना जांच पडताल के रूम ही दिए जाने के भी आरोप हैं।

राही होटल में निर्माण पर रोक, केडीए लेगा एक्शन

सुतरखाना रोड पर होटल राही के संचालकों पर आरोप हैं कि एक मकान भर की जगह में होटल अवैध रूप से तान दिया गया है।  बगल में स्थित पुरानी मजार को कवर करके उपर होटल बनाया जा रहा है। मजार के उपर शौचालय तक बना दिए गए हैं। इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश भी हैं। स्थानीय नागरिक एवं अधिवक्ता अशरफअली खान ने बताया कि राही होटल संचालकों ने मनमाने ढंग से निर्माण करा डाला है। उन्होने बताया कि यह जमीन सैययद तफुसुल हुसैन की थी। उन्होने करीब 35 साल पहले माता प्रसाद गुप्ता को जमीन मजार छोडकर बेच दी थी लेकिन उनके वारिसानों ने मजार पर भी कब्जा करके निर्माण कर लिया है। इसकी जांच कर मजार खाली कराई जाए। वहीं, अवैध निर्माण की शिकायत केडीए के अधिकारी सक्रिय हुए हैं। उन्होने मौके पर सहायक अभियंता जेएन पांडेय को भेजकर जांच कराई है। काम रोक दिया गया है और केडीए ने नक्श तलब किया है। वहीं, सोमवार से जांच आगे बढेगी। सूत्रों का दावा है कि बिना नक्शे के ही होटल का निर्माण किया जा रहा था जिसको सील किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!