यूपीसीडा में समस्याओं का निस्तारण नहीं होने से नाराज कर्मचारी संगठन
- मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र भेजकर केंद्रीयत औद्योगिक विकास प्राधिकरण कर्मचारी संघ ने लगाए कई आरोप
- संगठन की बैठक में कर्मचारियों ने कहाकि समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा
विशेष संवाददाता,स्वराज इंडिया
कानपुर।
उप्र के औद्योगिक विकास के लिए तैनात कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर परेशान हैं। बीते दिन औद्योगिक विकास प्राधिकरण कर्मचारी संघ की बैठक में समस्याओं पर चर्चा की गई। इसमें तय किया गया है कि यूपीसीडा अफसरों के द्वारा समस्याओं का निराकरण जबतक नहीं किया जा रहा है। इसके लिए सदबुद्धि ज्ञान यज्ञ और सुंदरकांड पाठ आयोजन मुख्यालय में किया जाएगा। इस गांधीगिरी के जरिए संगठन के पदाधिकारी अपनी आवाज उच्चस्तर तक ले जाना चाहते हैं।
संघ की बैठक में बताया गया कि सामान्य, बैकलॉग कार्मिकों की लंबित एसीपी, पदोन्नति और गोपनीय प्रविष्टियों को पूर्ण नहीं किया जा रहा है। इसी तरह से प्राधिकरण में शेष बचे अनियमित कार्मिकों को भी उच्च न्यायालय द्वारा पारित पूर्व आदेशों के कम में नियमितीकरण की प्रकिया अपनाई जाने की मांग रखी गई। इसके अलावा प्राधिकरण के कार्मिकों को पूर्व में मिल रहे देय लाभ जो कि वर्तमान में सीईओ को गुमराह करके कुछ अधिकारियों ने बंद करा दिया है, इसको शुरू किया जाए। कार्मिकों को वर्दी, वाहन और अन्य सुविधा भत्ते नियमानुसार वृद्धि के साथ दिए जाएं। औद्योगिक विकास प्राधिकरण कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष स्वराज श्रीवास्तव ने बताया कि सीईओ मयूर माहेश्वरी के कार्यकाल मेंविभाग की छवि काफी बेहतर हुई है। दलालतंत्र पर काफी हदतक लगाम कस गई। विभागीय कार्मिकों की मांगों को लेकर अनुरोध पत्र सीईओ सर को भेजा गया है। इसके पहले भी पत्र दिए गए लेकिन विभाग के उच्चाधिकारियों ने अमल नहीं किया। यदि इनका निस्तारण शीघ्र नहीं किया गया तो सभी कर्मचारी लखनपुर मुख्यालय में सुंदरकांड और ज्ञान सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन करेंगे। इसके लिए अग्रिम रणनीति बनाई जा रही है। बैठक में महामंत्री अरशद हलीम, मंत्री देवेंद्र पांडे आदि रहे।


