
स्वराज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो
बिल्हौर/कानपुर। फतेहपुर में लेखपाल सुधीर कुमार की मौत ने पूरे प्रदेश के राजस्व कर्मचारियों में आक्रोश की चिंगारी भड़का दी है। बिल्हौर तहसील के लेखपाल भी अब आर-पार के मूड में हैं और साफ कह रहे हैं अब चुप्पी नहीं, जवाब देंगे।गुरुवार को लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष मोहित सचान, तहसील अध्यक्ष जितेंद्र यादव और तहसील मंत्री सुनील चौधरी ने एसडीएम बिल्हौर संजीव दीक्षित को तीखा ज्ञापन सौंपा। संगठन ने आरोप लगाया कि फतेहपुर में अधिकारियों की संवेदनहीनता, धमकीभरा व्यवहार और दबाव ने लेखपाल सुधीर कुमार को मानसिक रूप से तोड़कर मौत की ओर धकेल दिया।

लेखपाल संघ ने साफ चेतावनी दी है कि कल सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिल्हौर की नई तहसील बिल्डिंग में धरना दिया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से सौंपा जाएगा। संगठन ने कहा कि दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई न हुई तो आंदोलन का दायरा और बड़ा होगा जिलाध्यक्ष मोहित सचान ने कहा है कि बिल्हौर से उठी यह आवाज प्रदेशभर में गूंजेगी।


