Tuesday, December 30, 2025
Homeप्रयागराजशादी की ज़िद में प्रेमिका को दी खौफनाक मौत सेना के जवान...

शादी की ज़िद में प्रेमिका को दी खौफनाक मौत सेना के जवान हर्षवर्धन ने भरोसे का किया कत्ल

प्रेमिका की शादी की जिद और भावनात्मक दबाव से टूटकर सेना के नायक ने रची खौफनाक साजिश कर डाली हत्या।

स्वराज इंडिया न्यूज़ डेस्क | प्रयागराज ब्यूरो 📍

प्रयागराज में सामने आया एक दिल दहला देने वाला मामला रिश्तों में बढ़ते अविश्वास और भावनात्मक दबाव की भयावह हकीकत को उजागर करता है। 26 वर्षीय हर्षवर्धन उर्फ दीपक, जो सेना में नायक पद पर तैनात था, ने अपनी 17 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। प्रेम संबंधों में तनाव और शादी के दबाव ने इस रिश्ते को ऐसी त्रासदी में बदल दिया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।छात्रा रोज़ की तरह स्कूल निकली थी। पर वह नहीं जानती थी कि यह उसकी जिंदगी का आखिरी दिन होगा।दोपहर में आरोपी युवक उससे मिला और उसे दिनभर शहर के कई स्थानों कंपनी गार्डन, सिविल लाइंस और अन्य जगहों पर घुमाता रहा। लेकिन यह सैर नहीं, बल्कि मौत से पहले का सफर था।शाम 5 बजे के करीब हर्षवर्धन ने छात्रा को थरवई थाना क्षेत्र के लखरांवा गांव स्थित एक सुनसान बाग में ले जाकर पहले उसका दुपट्टे से गला दबाया, फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। इसके बाद फावड़े से गड्ढा खोदा और शव को दफना दिया।15 नवंबर को स्थानीय लोगों ने मिट्टी से बाहर दिख रहे बाल और हाथ देख पुलिस को सूचना दी। बरामदगी के समय मृतका की हालत बता रही थी कि उसके साथ कितना अमानवीय व्यवहार किया गया था।

शादी की जिद बनी मौत का कारण

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह छुट्टी पर आया था और छात्रा उस पर शादी का दबाव बना रही थी।उसने धमकी दी थी कि शादी नहीं की तो पुलिस में शिकायत करेगी।सिंदूर की डिब्बी लेकर लड़की उसी दिन मंदिर में शादी करने को तैयार थी।

हर्षवर्धन ने उसे झांसा देकर कहा—“कल मंदिर में शादी करेंगे… फिर कहीं दूर चले जाएंगे।”

लेकिन उसके मन में पहले से हत्या की योजना तैयार थी।एक दिन पहले ही उसने चाकू खरीदा और हत्या की तैयारी की। रात भर वॉट्सऐप पर बातें कीं, ताकि लड़की को कोई शक न हो।

सबूत मिटाने का प्रयास भी विफल

हत्या के बाद आरोपी ने छात्रा के इंस्टाग्राम– ईमेल– मोबाइल चैटको डिलीट करने का प्रयास किया।गूगल पर चैट हटाने व मोबाइल फॉर्मेट करने तक के तरीके खोजे। लेकिन वो अपराध के धागे नहीं मिटा सका।छात्रा के बैग में उसकी कॉपी पर लिखा हर्षवर्धन का मोबाइल नंबर और नाम मिला। इसी सुराग ने मामले की गुत्थी सुलझा दी।लोकेशन ट्रेस होने पर 17 नवंबर की सुबह पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार कर लिया।

मुख्य बिंदु📌

  • सेना के नायक हर्षवर्धन ने 17 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की।
  • शादी के दबाव से परेशान होकर आरोपी ने पहले से रची थी हत्या की योजना।
  • शव को दफनाया, चैट डिलीट करने सहित सबूत मिटाने की कोशिश की।
  • बैग में मिला मोबाइल नंबर और लोकेशन ट्रैकिंग से आरोपी गिरफ्तार।
  • घटना ने रिश्तों में भावनात्मक दबाव और अविश्वास के खतरों की ओर कराया ध्यान।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!