
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो।
राजधानी लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में मंदिर की संपत्ति पर कब्जे की नीयत से हुई एक शर्मनाक और दुस्साहसिक वारदात ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। आरोप है कि कुछ दबंगों ने मंदिर की देखभाल कर रहे एक दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर उन्हें मंदिर परिसर से बाहर निकाल दिया। इस दौरान परिवार की महिला सदस्य और उसकी बेटी को न केवल बेरहमी से पीटा गया, बल्कि उनके कपड़े फाड़कर उन्हें सड़क पर अर्धनग्न कर दिया गया।
यह घटना शुक्रवार सुबह वजीरगंज क्षेत्र के पांडेयगंज चौकी अंतर्गत कुण्डरी रकाबगंज इलाके में स्थित दुर्गा मंदिर परिसर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बीना कश्यप और उनके पति विमलेश कश्यप पिछले कई वर्षों से मंदिर की सेवा करते हुए उसी परिसर के करीब तीन सौ वर्गफुट मकान में परिवार सहित रह रहे थे।
सुबह के समय जब परिवार अपनी दिनचर्या में व्यस्त था, तभी पड़ोस में रहने वाले वीरेन्द्र द्विवेदी, पन्ना, विनीत, सुमित, सुशांत, सुमित द्विवेदी सहित कुछ महिलाओं ने मौके पर पहुंचकर मकान खाली करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर दबंगों ने परिवार का सामान बाहर फेंकना शुरू कर दिया। जब बीना कश्यप और उनकी बेटी ने इसका विरोध किया तो आरोप है कि दबंगों ने दोनों को बेरहमी से पीटा, उन्हें सड़क पर घसीटा और उनकी इज्जत तक तार-तार कर दी।

मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन दबंग उनके साथ भी उलझ पड़े। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्ष वजीरगंज थाने में मौजूद थे और पुलिस घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों ने इस घटना को मानवता पर कलंक बताते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, दलित संगठनों ने इसे सामाजिक अन्याय और प्रशासनिक लापरवाही का मामला बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है और सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


