
विश्वास ट्रस्ट ने जगमगाए हजारों घर, देशभर में जलाया गया ‘विश्वास का दीया’
स्वराज इंडिया संवाददाता
नई दिल्ली/लखनऊ।
इस दीपावली पर देश के जाने-माने कवि डॉ. कुमार विश्वास की प्रेरणा से संचालित विश्वास ट्रस्ट ने हजारों गरीब परिवारों के घरों में खुशियां और रौशनी बिखेर दी। ट्रस्ट और उनके प्रशंसकों के परिवार ‘विश्वासम्’ ने मिलकर देश के ५६० से अधिक स्थानों पर ‘विश्वास का दीया’ अभियान चलाया, जिसके तहत दीपावली पूजन सामग्री, मिट्टी के दीये, तेल, मिठाई, कपड़े और फुलझड़ियां जरूरतमंदों में वितरित की गईं।
विश्वास ट्रस्ट ने कुछ दिन पहले अपील की थी कि दिवाली के अवसर पर हर व्यक्ति उन घरों को भी रोशन करे, जहां आर्थिक तंगी के कारण उत्सव की रौशनी नहीं पहुंच पाती। इस अपील के बाद देशभर से कुमार विश्वास के हजारों प्रशंसक आगे आए और अपने-अपने क्षेत्रों में सैकड़ों परिवारों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाई।

“अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाए” का दिया संदेश
विश्वास ट्रस्ट के पदाधिकारियों के अनुसार, यह अभियान केवल सहयोग का नहीं, बल्कि ‘वोकल फॉर लोकल’ का भी प्रतीक था। सभी सामग्री स्थानीय दुकानदारों से खरीदी गई, जिससे छोटे व्यापारियों को भी दिवाली पर आर्थिक सहयोग मिला। ट्रस्ट के एक सदस्य ने बताया, “डॉ. कुमार विश्वास की प्रेरणा से हमने यह ठाना कि इस बार दीये केवल घरों में नहीं, दिलों में भी जलें।”
देश के कोने-कोने तक पहुंचा अभियान
विश्वासम् परिवार की समाजसेवी दिव्या गौरव त्रिपाठी ने बताया कि
उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के २१७ स्थानों में राजस्थान के १३ जिलों के १०३ स्थानों, मध्य प्रदेश के ९ जिलों के ९६ स्थानों, दिल्ली के ५ स्थानों,
साथ ही बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया। कुष्ठ आश्रमों, झुग्गी बस्तियों और ग्रामीण इलाकों में जाकर ट्रस्ट के सदस्यों ने जरूरतमंदों को दीपावली सामग्री वितरित की।


