
काउंसलिंग से खुशबू-रोशन फिर साथ रहने को हुए तैयार
कानपुर।
थाना काकादेव क्षेत्र में घरेलू कलह और अत्याचार के खिलाफ पुलिस व परिवार परामर्श केंद्र की पहल एक बार फिर रंग लाई। शनिवार (06 सितंबर 2025) को पांडु नगर निवासी खुशबू पुत्री उमेश ने थाना काकादेव पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उनके पति रोशन गुप्ता पुत्र प्रभुनाथ आए दिन उनसे मारपीट करते हैं और घरेलू कारणों से झगड़े होते रहते हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूप नगर इंद्रप्रकाश सिंह, प्रभारी निरीक्षक काकादेव राजेश कुमार शर्मा और अतिरिक्त निरीक्षक उदयवीर सिंह के निर्देशन पर उपनिरीक्षक शिवकरन वर्मा ने दोनों पक्षों को थाना स्थानीय पर बुलाकर परिवार परामर्श केंद्र की बैठक कराई।
काउंसलिंग में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से नित्य चावला, कंचन सिंह और शगुन खट्टर (काउंसलर, परिवार परामर्श केंद्र) मौजूद रहीं। सभी की समझाइश और प्रयासों के बाद पति-पत्नी ने पुराने विवाद भुलाकर फिर से साथ रहने का निर्णय लिया।
थाना काकादेव में यह तीसरा मौका है जब पति-पत्नी के झगड़े को बातचीत और समझाइश से अदालत की कार्रवाई तक जाने से पहले ही सुलझा लिया गया। उपनिरीक्षक शिवकरन वर्मा अब तक शिवराजपुर थाना क्षेत्र में 22 और जालौन जिले में 25 पति-पत्नी विवाद सुलझा चुके हैं।
परिवार परामर्श समिति का लक्ष्य है कि पति-पत्नी से जुड़े विवाद थाने पर ही निपटें और परिवार टूटने से बचें। यह पहल न केवल न्यायालय का बोझ कम कर रही है बल्कि परिवारों को बर्बाद होने से भी बचा रही है।


