
स्वराज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो
(कानपुर)। कोतवाल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मल्लाहपुर में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने खिड़की की लोहे की रॉड तोड़कर विद्यालय में प्रवेश किया और कक्षा में रखा बड़ी स्मार्ट टीवी व यूपीएस चुरा ले गए।बुधवार सुबह जब शिक्षक विद्यालय पहुँचे तो टूटी हुई खिड़की देखकर चोरी का पता चला। तत्काल इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार शर्मा को दी गई। उन्होंने घटना की लिखित तहरीर पुलिस को सौंपी।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की। फिलहाल अज्ञात चोरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।