स्वराज इंडिया / संवाददाता

बिल्हौर (कानपुर)। बंद पड़े भाजपा नेता के मकान में शनिवार को हुई लाखों की चोरी की मामले में सोमवार एडीसीपी भाजपा नेता के घर पहुँचे और घर के हर कोने तथा आसपास बारीकी से जाँच की। एडीसीपी ने जल्द ही घटना के खुलासे का दावा किया है। घटना का खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें काम कर रही हैं। उधर वकीलों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।
मालूम हो कि बाहर पहाड़ी इलाकों में परिवार व दोस्तों संग घूमने गए वरिष्ठ भाजपा नेता का शांति नगर मोहल्ला स्थित मकान है। वह 20 जून को मकान बंद कर अपने ड्राइवर रामशरण को घर की देखभाल करने को कहकर परिवार व दोस्तों संग बाहर पहाड़ी इलाकों में घूमने गए थे। ड्राइवर रामशरण विक्रम मिश्रा का भरोसेमंद आदमी है। घर की देखरेख की जिम्मेदारी लिए ड्राइवर रामशरण रोज शाम होते घर की लाइट खोलने तथा सुबह बंद करने जाता था। शनिवार शाम वह लाइट खोलने गया तो उसे चोरी की जानकारी हुई। जिसके बाद पुलिस व फॉरेनसिक टीम ने मौके पर जाकर छानबीन की। सोमवार को एडीसीपी कपिल कुमार इंस्पेक्टर अशोक कुमार को लेकर विक्रम मिश्रा के घर पहुँचकर जांच की। बता दें कि मामले का खुलासा करने के लिए तीन टीमें लगी हैं। आसपास इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस दावा कर रही है चोरी की घटना का जल्द पर्दाफाश किया जाएगा।


