Saturday, August 30, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजशिवसेना ठाकरे गट की ओर से धाराशिव मे रोजगार संमेलन

शिवसेना ठाकरे गट की ओर से धाराशिव मे रोजगार संमेलन

युवा सेना राज्य सहसचिव मनीषा वाघमारे का आयोजन

धाराशिव दिनांक 30 प्रतिनिधी

शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पार्टी के युवा सेना की ओर से धाराशिव जिल्हे के नवयुवक के लिये युवा सेना की ओर से रोजगार संमेलन का आयोजन किया गया है . 03 मे 2023 के दिन ये संमेलन विजय शिंदे पॉलिटेक्निक कॉलेज वरोडा रोड धाराशिव स्थानपर नियोजित है कक्षा पाचवी से कक्षा पदवी तक उत्तीर्ण विद्यार्थी इस संमेलन मे संमेलन हो सकते है धाराशिव जिले के सभी विद्यार्थी इसमेस संमेलन होने का आवाहन युवा सेना के राज्य सहसचिव मनिषा वाघमारे ने किया है /

युवासेने का रोजगार संमेलन शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे हे मार्गदर्शन पर होता है/ जिले के खासदार ओम राजे निंबाळकर विधायक कैलास पाटील शिवसेना पार्टी के अन्य नेता गंड धाराशिव राशिव जिल्हे मे इसके पहले ऐसे रोजगार संमेलन होने से जिले के बेरोजगार युको को प्रायव्हेट सेक्टर मे नोकरी मिल गई है ये बहुत बडा समाज उपयोगी कार्य होने के कारण राज्य की युवासेना सहसचिव मनीषा वाघमारे ने 3 मे 2023 को सुबह 9 बजे से 3 बजे तक इस रोजगार संमेलन का नियोजन किया है / जो भी इच्छुक इस संमेलन में सम्मिलित होने वाले है उन्हे अधिक जानकारी के लिए 8623075909 / 9503430344 नंबर पर संपर्क करने का आवाहन युवा सेना राज्य सहसचिव मनीषा वाघमारे की और से किया गया है /


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!